{"_id":"686c21cb033ce61a370fc74d","slug":"tractor-trolley-stolen-by-breaking-the-lock-of-the-garage-kushinagar-news-c-205-1-ksh1008-141040-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: गैरेज का ताला तोड़कर ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: गैरेज का ताला तोड़कर ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन

अहिरौली बाजार। थाना क्षेत्र के गांव सेन्दुआर में स्थित छह पुलिया के पास एक मकान में रविवार की रात गैरेज का ताला तोड़कर उसमें रखा ट्रैक्टर-ट्राॅली चोर चोरी कर फरार हो गए। गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव बैरिया निवासी रामरती देवी ने गांव सेन्दुआर स्थित छह पुलिया के पास एक मकान बनवाया है। उसी मकान में गैरेज में ट्रैक्टर-ट्राॅली रखा हुआ था। गृहस्वामी पूरे परिवार के लोग अपने पैतृक निवास बैरिया में रहते हैं। रविवार की रात सूनसान मकान में गैरेज का ताला तोड़कर चोर ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी कर फरार हो गए। सोमवार को सुबह गृहस्वामी रामरती देवी सेन्दुआर स्थित आवास पर पहुंची तो गैरेज का ताला टूटा देखा। अहिरौली बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने बताया कि तहरीर मिली है छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे।
विज्ञापन

Trending Videos
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव बैरिया निवासी रामरती देवी ने गांव सेन्दुआर स्थित छह पुलिया के पास एक मकान बनवाया है। उसी मकान में गैरेज में ट्रैक्टर-ट्राॅली रखा हुआ था। गृहस्वामी पूरे परिवार के लोग अपने पैतृक निवास बैरिया में रहते हैं। रविवार की रात सूनसान मकान में गैरेज का ताला तोड़कर चोर ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी कर फरार हो गए। सोमवार को सुबह गृहस्वामी रामरती देवी सेन्दुआर स्थित आवास पर पहुंची तो गैरेज का ताला टूटा देखा। अहिरौली बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने बताया कि तहरीर मिली है छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन