{"_id":"686c21720e93ec115c00118c","slug":"youth-arrested-for-stealing-from-shop-kushinagar-news-c-205-1-ksh1008-141105-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: दुकान में चोरी करते धराया युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: दुकान में चोरी करते धराया युवक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:05 AM IST
विज्ञापन

बोदरवार। बाजार के एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी करते दुकानदार ने रंगेहाथ चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब चार बजे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बोदरवार बाजार के एक ज्वेलरी की दुकान में अनजान व्यक्ति घुस गया। दुकान कुंदूर निवासी छेदी वर्मा की है। वह उस समय सामने की दुकान पर बैठे हुए बातचीत कर रहे थे। तभी उनका ध्यान अपनी दुकान पर गया, जहां एक युवक तिजोरी खोलकर जेवर निकाल रहा था। वे दुकान में दौड़ाकर गए और अगल-बगल के लोग भी इकट्ठा हो गए। लोगों ने जेवर सहित चोर को पकड़ लिया। इसी बीच किसी ने बोदरवार पुलिस चौकी पर सूचना देकर पुलिस बुला ली। चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। देर शाम तक पूछ- ताछ चल रही थी। खबर लिखे जाने तक चोर का नाम पता नहीं चल सका था।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब चार बजे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बोदरवार बाजार के एक ज्वेलरी की दुकान में अनजान व्यक्ति घुस गया। दुकान कुंदूर निवासी छेदी वर्मा की है। वह उस समय सामने की दुकान पर बैठे हुए बातचीत कर रहे थे। तभी उनका ध्यान अपनी दुकान पर गया, जहां एक युवक तिजोरी खोलकर जेवर निकाल रहा था। वे दुकान में दौड़ाकर गए और अगल-बगल के लोग भी इकट्ठा हो गए। लोगों ने जेवर सहित चोर को पकड़ लिया। इसी बीच किसी ने बोदरवार पुलिस चौकी पर सूचना देकर पुलिस बुला ली। चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। देर शाम तक पूछ- ताछ चल रही थी। खबर लिखे जाने तक चोर का नाम पता नहीं चल सका था।