{"_id":"62f69c6f0b3dfc658a6d757b","slug":"two-sisters-going-to-tie-rakhi-to-brothers-died-in-road-accidents-kushinagar-news-gkp446939331","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar: भाइयों को राखी बांधने जा रहीं दो बहनों की सड़क हादसों में गई जान, मातम में बड़ी खुशियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar: भाइयों को राखी बांधने जा रहीं दो बहनों की सड़क हादसों में गई जान, मातम में बड़ी खुशियां
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 13 Aug 2022 10:17 AM IST
विज्ञापन
सार
भाई को राखी बांधने मायके जा रही एक रसोईया बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पति ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : istock

विस्तार
कुशीनगर जिले में भाइयों को राखी बांधने जा रही दो बहनों की सड़क हादसों में मौत हो गई। दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। हादसे अलग-अलग जगहों पर हुए।
पिपरा बाजार प्रतिनिधि के अनुसार, भाई को राखी बांधने मायके जा रही एक रसोईया बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पति ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया निवासी सीमा गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के पद पर तैनात थीं। शुक्रवार को वह पति कमलेश के साथ भाई को राखी बांधने पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सपहा गिदहा मायके जा रही थीं।
पति-पत्नी पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बंधू छपरा गांव के पास पहुंचे। तभी उनकी बाइक बालू में फिसलकर अनियंत्रित हो गई। सड़क पर बाइक सहित गिरने से रसोइया के सिर में चोट लग गई। आसपास के लोगों की मदद से पति कमलेश पत्नी को जिला अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान महिला मौत हो गई। उसके बाद परिजन उनके शव को घर ले गए और पनियहवा स्थित नारायणी नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
तमकुहीराज प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र स्थित गाजीपुर गांव के पास तमकुहीराज-समउर मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौजूद लोग उसे तकमुही सीएचसी पर ले गए, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार की सुबह आठ बजे हुई। सेवरही थाना क्षेत्र के रकबादुलमापटृटी स्थित बलूही निवासी सुभावती देवी (40) के भाई बिहार के बरवा में रहते हैं।
वह अपने रिश्तेदार मंझरिया निवासी जवाहिर कुशवाहा के साथ भाई को राखी बांधने जा रही थी। बाइक सवार सुभावती गाजीपुर गांव के पास पहुंची। तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में बाइक आ गई। ट्रैक्टर की चपेट से बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे सुभावती सड़क पर गिर पड़ीं। बाइक चला रहे उसके रिश्तेदार को मामूली चोट लगी। वहां मौजूद लोग महिला को तमकुही सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर मृृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे तमकुही चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
पिपरा बाजार प्रतिनिधि के अनुसार, भाई को राखी बांधने मायके जा रही एक रसोईया बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पति ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया निवासी सीमा गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के पद पर तैनात थीं। शुक्रवार को वह पति कमलेश के साथ भाई को राखी बांधने पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सपहा गिदहा मायके जा रही थीं।
पति-पत्नी पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बंधू छपरा गांव के पास पहुंचे। तभी उनकी बाइक बालू में फिसलकर अनियंत्रित हो गई। सड़क पर बाइक सहित गिरने से रसोइया के सिर में चोट लग गई। आसपास के लोगों की मदद से पति कमलेश पत्नी को जिला अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान महिला मौत हो गई। उसके बाद परिजन उनके शव को घर ले गए और पनियहवा स्थित नारायणी नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तमकुहीराज प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र स्थित गाजीपुर गांव के पास तमकुहीराज-समउर मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौजूद लोग उसे तकमुही सीएचसी पर ले गए, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार की सुबह आठ बजे हुई। सेवरही थाना क्षेत्र के रकबादुलमापटृटी स्थित बलूही निवासी सुभावती देवी (40) के भाई बिहार के बरवा में रहते हैं।
वह अपने रिश्तेदार मंझरिया निवासी जवाहिर कुशवाहा के साथ भाई को राखी बांधने जा रही थी। बाइक सवार सुभावती गाजीपुर गांव के पास पहुंची। तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में बाइक आ गई। ट्रैक्टर की चपेट से बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे सुभावती सड़क पर गिर पड़ीं। बाइक चला रहे उसके रिश्तेदार को मामूली चोट लगी। वहां मौजूद लोग महिला को तमकुही सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर मृृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे तमकुही चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।