{"_id":"696feb61baced7e6e107028c","slug":"various-programs-will-be-organized-on-republic-day-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-153164-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: गणतंत्र दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: गणतंत्र दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें 26 जनवरी को विधि कार्यक्रम आयोजित कर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में डीएम ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि 26 जनवरी को जिले में हर्षोउल्लास के साथ 77वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस दिन सुबह छह बजे जनपद के सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वार और गिरजाघरों में एकता, अखंडता एवं सर्वधर्म सद्भाव के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की जाएंगी। सुबह सात बजे बजे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों की तरफ से प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी।
सुबह 08:30 बजे सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा तथा वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन रविंद्र नगर में सुबह 9:30 बजे ध्वजारोहण और परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुलिस बल के साथ एनसीसी, स्काउट-गाइड व होमगार्ड के जवान प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, प्रतियोगिताएं एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनकी विधवाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही महापुरुषों, शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। जिले के प्रमुख चौराहों, सरकारी भवनों, पर्यटन स्थलों एवं सांस्कृतिक परिसरों में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं तिरंगा सजावट सुनिश्चित की जाएगी।
Trending Videos
डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि 26 जनवरी को जिले में हर्षोउल्लास के साथ 77वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस दिन सुबह छह बजे जनपद के सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वार और गिरजाघरों में एकता, अखंडता एवं सर्वधर्म सद्भाव के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की जाएंगी। सुबह सात बजे बजे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों की तरफ से प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह 08:30 बजे सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा तथा वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन रविंद्र नगर में सुबह 9:30 बजे ध्वजारोहण और परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुलिस बल के साथ एनसीसी, स्काउट-गाइड व होमगार्ड के जवान प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, प्रतियोगिताएं एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनकी विधवाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही महापुरुषों, शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। जिले के प्रमुख चौराहों, सरकारी भवनों, पर्यटन स्थलों एवं सांस्कृतिक परिसरों में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं तिरंगा सजावट सुनिश्चित की जाएगी।
