{"_id":"69706ed156f1e82372052c0b","slug":"a-young-man-fell-into-a-field-with-his-bike-in-kushinagar-died-he-was-the-only-brother-of-five-sisters-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: अनियंत्रित बाइक खेत में गिरी, युवक की मौत-5 बहनों का इकलौता भाई था पारितोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: अनियंत्रित बाइक खेत में गिरी, युवक की मौत-5 बहनों का इकलौता भाई था पारितोष
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार
थाना क्षेत्र के ग्राम मैनपुर टोला शिवपट्टी निवासी एक युवक की बाइक मंगलवार की देर शाम अनियंत्रित होकर गेहूं के खेत में चली गई, जिससे युवक बुरी तरह से चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों और परिजन आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद खेत में पलटी बाइक और युवक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कसया थाना क्षेत्र के मंगलवार देर शाम को ग्रामसभा मैनपुर के टोला शिवपट्टी में पुल के समीप अनियंत्रित बाइक के खेत में गिर जाने से बाइक सवार 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के ग्राम मैनपुर टोला शिवपट्टी निवासी एक युवक की बाइक मंगलवार की देर शाम अनियंत्रित होकर गेहूं के खेत में चली गई, जिससे युवक बुरी तरह से चोटिल हो गया।
Trending Videos
स्थानीय लोगों और परिजन आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, शिवपट्टी निवासी 18 वर्षीय पारितोष पुत्र रामानंद कुशवाहा किसी कार्य से गांव दीनापट्टी से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने वाली मार्ग पर स्थित बाड़ी नदी पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गेहूं के खेत में चली गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया लें गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक 5 बहनो में इकलौता भाई था। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था।
