{"_id":"692f27c184e03acbae0afa91","slug":"142-lakh-children-will-be-vaccinated-the-campaign-will-run-for-a-month-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-162538-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: 1.42 लाख बच्चों का होगा टीकाकरण, माह भर चलेगा अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: 1.42 लाख बच्चों का होगा टीकाकरण, माह भर चलेगा अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। जनपद के 1.42 लाख बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए दिसंबर में टीकाकरण उत्सव का आयोजन होगा। इसके लिए आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रवि सिंह ने बताया कि टीकाकरण उत्सव नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से किया जाएगा। इसमें छूटे हुए बच्चों और गर्भवती माताओं को चिह्नित कर उनको टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के निर्देश पर टीका उत्सव जनपद में मनाया जा रहा है। इसके लिए किसी भी प्रकार के अतिरिक्त सत्र निर्धारित नहीं किए गए हैं, बल्कि सभी गतिविधियां पूर्व निर्धारित नियमित सत्रों में ही संचालित होंगी।
डॉ. रवि सिंह ने अपील की है कि जिन बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अभी शेष है, वे निर्धारित तिथि पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण सत्र पर जरूर पहुंचें। टीकाकरण गतिविधियों का विवरण यूनिवर्सल पोर्टल पर दर्ज होगा और मासिक रिपोर्ट एचएमआईएस पोर्टल पर डाली जाएगी।
Trending Videos
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रवि सिंह ने बताया कि टीकाकरण उत्सव नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से किया जाएगा। इसमें छूटे हुए बच्चों और गर्भवती माताओं को चिह्नित कर उनको टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के निर्देश पर टीका उत्सव जनपद में मनाया जा रहा है। इसके लिए किसी भी प्रकार के अतिरिक्त सत्र निर्धारित नहीं किए गए हैं, बल्कि सभी गतिविधियां पूर्व निर्धारित नियमित सत्रों में ही संचालित होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. रवि सिंह ने अपील की है कि जिन बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अभी शेष है, वे निर्धारित तिथि पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण सत्र पर जरूर पहुंचें। टीकाकरण गतिविधियों का विवरण यूनिवर्सल पोर्टल पर दर्ज होगा और मासिक रिपोर्ट एचएमआईएस पोर्टल पर डाली जाएगी।