{"_id":"692fab453fe066cc90048439","slug":"half-burnt-body-of-a-man-found-in-a-sack-his-throat-slit-with-a-sharp-weapon-in-lakhimpur-kheri-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हत्यारोपी का बेरहमी से कत्ल: गला काटकर मारा... फिर बोरे में भरकर फेंका शव, मंजर देख कांप गई लोगों की रूह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हत्यारोपी का बेरहमी से कत्ल: गला काटकर मारा... फिर बोरे में भरकर फेंका शव, मंजर देख कांप गई लोगों की रूह
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 03 Dec 2025 09:04 AM IST
सार
लखीमपुर खीरी में हत्यारोपी सुहेल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार को उसका अधजला शव बोरे में बंद मिला। शव की हालत देख लोगों की रूह कांप गई। सुहेल तीन माह पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। उसकी हत्या किसने की, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
सुहेल का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी में तीन माह पहले जमानत पर जेल से छूटे ग्राम सरकारगढ़ निवासी सुहेल खान (23) का अधजला शव मंगलवार को हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छितौनिया से कुछ दूरी पर मिला। शव बोरे में बंद था। उसके गले को किसी धारदार हथियार से रेता गया था। इसके बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस जांच कर रही है।
Trending Videos
सुहेल के पिता फारुख खान की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी, तभी से वह अपने भाई शोएब खान के साथ गोला की वीरेंद्र नगर कॉलोनी में मकान बनाकर रहता था। वह अविवाहित था। परिजनों के मुताबिक, सोमवार रात कुछ युवक सुहेल को घर से बुला ले गए थे। उन्होंने रात में ही रंजिशन उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उसका शव बोरे में भरकर हैदराबाद थाना क्षेत्र में ग्राम कैथोला से छतौनिया जाने वाले मार्ग पर खंदक में फेंककर जला दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के भाई ने की शव की पहचान
मौके पर पहुंची पुलिस पहले तो शव की पहचान कराने में लगी रही। बाद में मृतक के भाई शोएब ने उसकी पहचान सुहेल खान के रूप में की, तब पुलिस ने शव सील कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सीओ रमेश तिवारी और थाना प्रभारी सुनील मलिक ने बताया कि 14 दिसंबर, 2024 को क्षेत्र के गांव नगला सलेमपुर निवासी उमेश वर्मा की हत्या की घटना में सुहेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। हत्या में शामिल होने की वजह से पुलिस ने सुहेल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। इसके बाद वह जमानत पर बाहर आया था। मंगलवार को उसका अधजला शव मिला।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि सुहेल की हत्या की गई है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि सुहेल की हत्या की गई है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।