{"_id":"692f277f3507fa61bf0a3f02","slug":"the-doctors-cross-examination-is-complete-and-the-next-hearing-will-be-held-on-the-9th-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1010-162569-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: डाॅक्टर से जिरह पूरी, नौ को होगी अगली सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: डाॅक्टर से जिरह पूरी, नौ को होगी अगली सुनवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। तिकुनिया हिंसा कांड में मंगलवार को एडीजे देवेंद्रनाथ सिंह की अदालत में डाॅ. केके रंजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होकर बयान दर्ज कराए।
अभियोजन पक्ष की ओर से नौ दिसंबर के लिए उत्तराखंड के रुद्रपुर चीमा हाॅस्पिटल से डाॅक्टर को बयान के लिए तलब किया गया। तिकुनिया हिंसा मामले में मंगलवार को एडीजे देवेंद्र नाथ सिंह की अदालत में रामपुर में तैनात डॉक्टर केके रंजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए। वह लवप्रीत के शव के पोस्टमाॅर्टम करने वाली टीम में भी शामिल रहे थे।
उन्होंने पोस्टमाॅर्टम से जुड़े सवालों के जवाब मंगलवार को बचाव पक्ष के एक-एक सवाल का अदालत में जवाब दिया। हालांकि, मृतक को मृत्यु पूर्व आई चोटों के कारण ही मौत होने की बात कही है। बचाव पक्ष की ओर से चोटों की प्रकृति व संख्या जैसे सवाल भी पूछे गए।
मंगलवार को डाॅ. केके रंजन से जिरह पूरी होने के बाद अभियोजन पक्ष ने अगले गवाह के रूप में उत्तराखंड के चीमा हाॅस्पिटल के प्राइवेट डाॅक्टर को पेश करने की रणनीति बनाई है। सूत्र बताते हैं कि घायल तेजेंद्र सिंह विर्क का इलाज इसी अस्पताल में हुआ था। अदालत ने अगली गवाही के लिए नौ दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है।
Trending Videos
अभियोजन पक्ष की ओर से नौ दिसंबर के लिए उत्तराखंड के रुद्रपुर चीमा हाॅस्पिटल से डाॅक्टर को बयान के लिए तलब किया गया। तिकुनिया हिंसा मामले में मंगलवार को एडीजे देवेंद्र नाथ सिंह की अदालत में रामपुर में तैनात डॉक्टर केके रंजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए। वह लवप्रीत के शव के पोस्टमाॅर्टम करने वाली टीम में भी शामिल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने पोस्टमाॅर्टम से जुड़े सवालों के जवाब मंगलवार को बचाव पक्ष के एक-एक सवाल का अदालत में जवाब दिया। हालांकि, मृतक को मृत्यु पूर्व आई चोटों के कारण ही मौत होने की बात कही है। बचाव पक्ष की ओर से चोटों की प्रकृति व संख्या जैसे सवाल भी पूछे गए।
मंगलवार को डाॅ. केके रंजन से जिरह पूरी होने के बाद अभियोजन पक्ष ने अगले गवाह के रूप में उत्तराखंड के चीमा हाॅस्पिटल के प्राइवेट डाॅक्टर को पेश करने की रणनीति बनाई है। सूत्र बताते हैं कि घायल तेजेंद्र सिंह विर्क का इलाज इसी अस्पताल में हुआ था। अदालत ने अगली गवाही के लिए नौ दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है।