{"_id":"696928a067ce524d9a0be2f2","slug":"49450-people-found-ineligible-for-self-survey-will-be-out-of-the-list-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-165981-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: सेल्फ सर्वे के 49,450 लोग मिले अपात्र, सूची से होंगे बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: सेल्फ सर्वे के 49,450 लोग मिले अपात्र, सूची से होंगे बाहर
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सेल्फ सर्वे के लाभार्थियों का सत्यापन कराया गया, जिसमें अब तक 49,450 लोग अपात्र पाए गए हैं।
करीब 23 हजार से अधिक लोगों का सत्यापन होना अभी शेष है। सत्यापन में अपात्र पाए जाने वालों का सूची से नाम हटाया जाएगा। बढ़े व छूटे परिवारों को पक्का मकान देने के लिए आवास प्लस एप के माध्यम से दो तरह से सर्वे कराया गया था। एक तो सर्वेयर के माध्यम से किया गया था, जबकि दूसरा खुद लाभार्थी को एप पर अपनी रिपोर्ट देनी थी कि उसको आवास की जरूरत है। इसमें 78,632 ने सेल्फ व 38,338 लोगों का सर्वे सर्वेयरों ने किया था। अब इनकी पात्रता के लिए सत्यापन कराया जा रहा है।
सत्यापन के लिए ब्लाॅकवार जिला स्तरीय अधिकारी नामित है, जो सत्यापन कर हैं। इसमें सेल्फ सर्वे के सत्यापन में अब तक 49,450 लोग अपात्र पाए गए हैं। 23,679 लोगों का सर्वे होना अभी शेष है। डीआरडीए के परियोजना अधिकारी सोभनाथ चौरसिया ने बताया कि सत्यापन के बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
Trending Videos
करीब 23 हजार से अधिक लोगों का सत्यापन होना अभी शेष है। सत्यापन में अपात्र पाए जाने वालों का सूची से नाम हटाया जाएगा। बढ़े व छूटे परिवारों को पक्का मकान देने के लिए आवास प्लस एप के माध्यम से दो तरह से सर्वे कराया गया था। एक तो सर्वेयर के माध्यम से किया गया था, जबकि दूसरा खुद लाभार्थी को एप पर अपनी रिपोर्ट देनी थी कि उसको आवास की जरूरत है। इसमें 78,632 ने सेल्फ व 38,338 लोगों का सर्वे सर्वेयरों ने किया था। अब इनकी पात्रता के लिए सत्यापन कराया जा रहा है।
सत्यापन के लिए ब्लाॅकवार जिला स्तरीय अधिकारी नामित है, जो सत्यापन कर हैं। इसमें सेल्फ सर्वे के सत्यापन में अब तक 49,450 लोग अपात्र पाए गए हैं। 23,679 लोगों का सर्वे होना अभी शेष है। डीआरडीए के परियोजना अधिकारी सोभनाथ चौरसिया ने बताया कि सत्यापन के बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
