{"_id":"696928eda6d143274c049d28","slug":"thieves-stole-lakhs-of-rupees-by-targeting-a-closed-house-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-166004-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने उड़ाए लाखों रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने उड़ाए लाखों रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
निघासन। मझगईं थाना क्षेत्र में बंद घर को निशाना बनाकर चोर नकदी, जेवरात, कीमती कपड़े और जरूरी कागजात समेत लाखों रुपये का सामान समेट ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के धर्मापुर के कौड़िया निवासी मनोज कुमार मिश्र के अनुसार, वह बुधवार रात बच्चों के पास लखीमपुर गए थे। घर में उनकी पत्नी मनोजनी मिश्रा अकेली थीं, जो सुरक्षा के मद्देनजर अपने देवर अतुल मिश्रा के घर सोने चली गईं। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब मनोजनी अपने घर पहुंचीं तो मुख्य गेट अंदर से बंद मिला, जबकि दक्षिण दिशा का छोटा दरवाजा खुला था। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने परिजनों को बुलाया।
घर के अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए। अलमारी और बक्से टूटे पड़े थे। सामान इधर-उधर बिखरा था, जबकि कई बक्से घर के बाहर पड़े मिले। जांच में सामने आया कि चोर करीब पांच तोला सोने के जेवर में 600 ग्राम चांदी के आभूषण, जिसमें हार, दो मांग टीका, तार उत्तीला के झाले, मंगलसूत्र, कमर बिछुआ और पायल ले गए। बेटी की शादी के लिए प्लॉट बेचकर रखे एक लाख रुपये नकद व दहेज के बर्तन, दो रेशमी रजाइयां तथा बहू का कीमती लहंगा-चुनरी भी चुरा ले गए।
थाना मझगईं प्रभारी राजू राव ने बताया कि चोरी की अनुमानित रकम तीन से चार लाख रुपये के बीच है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के धर्मापुर के कौड़िया निवासी मनोज कुमार मिश्र के अनुसार, वह बुधवार रात बच्चों के पास लखीमपुर गए थे। घर में उनकी पत्नी मनोजनी मिश्रा अकेली थीं, जो सुरक्षा के मद्देनजर अपने देवर अतुल मिश्रा के घर सोने चली गईं। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब मनोजनी अपने घर पहुंचीं तो मुख्य गेट अंदर से बंद मिला, जबकि दक्षिण दिशा का छोटा दरवाजा खुला था। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने परिजनों को बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर के अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए। अलमारी और बक्से टूटे पड़े थे। सामान इधर-उधर बिखरा था, जबकि कई बक्से घर के बाहर पड़े मिले। जांच में सामने आया कि चोर करीब पांच तोला सोने के जेवर में 600 ग्राम चांदी के आभूषण, जिसमें हार, दो मांग टीका, तार उत्तीला के झाले, मंगलसूत्र, कमर बिछुआ और पायल ले गए। बेटी की शादी के लिए प्लॉट बेचकर रखे एक लाख रुपये नकद व दहेज के बर्तन, दो रेशमी रजाइयां तथा बहू का कीमती लहंगा-चुनरी भी चुरा ले गए।
थाना मझगईं प्रभारी राजू राव ने बताया कि चोरी की अनुमानित रकम तीन से चार लाख रुपये के बीच है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
