{"_id":"68c9b5f9abdcecdca808f457","slug":"a-medical-fair-will-be-held-in-the-city-today-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-155916-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: शहर में आज लगेगा चिकित्सा मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: शहर में आज लगेगा चिकित्सा मेला
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय नवीन परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा। इसमें विशेषज्ञ टीम जांच, परामर्श व इलाज उपलब्ध कराएगी।
-->

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि मेले में फिजिशियन, सर्जन, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, डेंटल सर्जन, मानसिक रोग, त्वचा रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग (आर्थोपेडिक), नेत्र रोग विशेषज्ञ व आयुष चिकित्सक मौजूद रहेंगे। मेले में आने वाले लोगो को रोगों से बचाव, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, स्वस्थ जीवन शैली के संबंध में काउंसलिंग उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मधुमेह, रक्तचाप व कैंसर की जांच एवं उपचार की सुविधा भी मिलेगी। टीबी मरीजों की पहचान के लिए निश्चय शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें निश्चय मित्र बनाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कब और कहां लगेंगे शिविर
18 सितंबर को सीएचसी बांकेगंज में, 19 सितंबर को सीएचसी बेहजम में, 20 सितंबर को सीएचसी बिजुआ में, 22 सितंबर को सीएचसी धौरहरा में, 23 को सीएचसी गोला में, 24 को सीएचसी खमरिया व फूलबेहड़ में, 25 को सीएचसी पसगवां व रमियाबेहड़ में, 26 को सीएचसी मोहम्मदी व फरधान में, 27 को सीएचसी नकहा व मितौली में, 29 को सीएचसी निघासन में व 30 को सीएचसी पलिया में शिविर का आयोजन किया जाएगा।