{"_id":"690a41340fba686d580461c1","slug":"a-three-lane-overbridge-will-be-built-at-sri-krishna-talkies-railway-crossing-which-will-provide-relief-from-traffic-jams-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-160192-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: श्रीकृष्णा टॉकीज रेलवे क्राॅसिंग पर बनेगा तीन लेन का ओवरब्रिज, जाम से मिलेगा छुटकारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: श्रीकृष्णा टॉकीज रेलवे क्राॅसिंग पर बनेगा तीन लेन का ओवरब्रिज, जाम से मिलेगा छुटकारा
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
कृष्णा टॉकीज रेलवे क्रॉसिंग पर लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। संकटा देवी चौराहे से गोला रोड लालपुर तक फोरलेन सड़क बनने के साथ ही श्रीकृष्णा टॉकीज रेलवे क्राॅसिंग पर तीन लेन का ओवरब्रिज भी बनेगा। दोनों कार्यों की स्वीकृत मिल चुकी है।
मंगलवार को लोक निर्माण व सेतु निगम के अफसरों ने मौका-मुआयना कर रिपोर्ट बनाई। इसे सीडीओ को सौंपा जाएगा। क्राॅसिंग पर 760 मीटर लंबे ओवरब्रिज के निर्माण में करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें मुआवजा सहित अन्य खर्चे भी शामिल हैं।
शहर के श्रीकृष्णा टॉकीज रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रेन के गुजरने के समय फाटक बंद होने से लंबा जाम लगता है। इससे लोग काफी परेशान होते हैं, लेकिन अब ओवरब्रिज बनने से जाम से छुटकारा मिल जाएगा। संकटा देवी चौराहे से आगे करीब 50 मीटर की दूरी से ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा, जो गोटैयाबाग मोड़ के पास उतरेगा।
दोनों तरफ फुटपाथ भी रहेगा। ओवरब्रिज निर्माण में ज्यादातर सरकारी जमीन है। वहीं, आसपास के लोगों की जो निजी जमीन जद में आएगी, उसका अधिग्रहण किया जाएगा। सीडीओ के निर्देश पर मंगलवार को पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम के अफसरों ने मौके पर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
इधर, ओवरब्रिज के साथ ही संकटा देवी चौराहे से गोला रोड लालपुर तक फोरलेन सड़का का निर्माण भी होना है, जिसकी भी स्वीकृत मिल चुकी है। इसके निर्माण में करीब 31 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फोरलेन के निर्माण के लिए अतिक्रमण चिन्हित किया जा रहा है, जिसे नोटिस देने के बाद हटाया जाएगा।
वर्जन
फोरलेन व ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृत मिली है। फोरलेन के निर्माण में आ रहे अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है। वहीं, ओवरब्रिज निर्माण के लिए मंगलवार को पीडब्ल्यूडी व सेतु निगम के अफसरों को मौका-मुआयना के लिए भेजा था।
अभिषेक कुमार, सीडीओ
Trending Videos
मंगलवार को लोक निर्माण व सेतु निगम के अफसरों ने मौका-मुआयना कर रिपोर्ट बनाई। इसे सीडीओ को सौंपा जाएगा। क्राॅसिंग पर 760 मीटर लंबे ओवरब्रिज के निर्माण में करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें मुआवजा सहित अन्य खर्चे भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के श्रीकृष्णा टॉकीज रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रेन के गुजरने के समय फाटक बंद होने से लंबा जाम लगता है। इससे लोग काफी परेशान होते हैं, लेकिन अब ओवरब्रिज बनने से जाम से छुटकारा मिल जाएगा। संकटा देवी चौराहे से आगे करीब 50 मीटर की दूरी से ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा, जो गोटैयाबाग मोड़ के पास उतरेगा।
दोनों तरफ फुटपाथ भी रहेगा। ओवरब्रिज निर्माण में ज्यादातर सरकारी जमीन है। वहीं, आसपास के लोगों की जो निजी जमीन जद में आएगी, उसका अधिग्रहण किया जाएगा। सीडीओ के निर्देश पर मंगलवार को पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम के अफसरों ने मौके पर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
इधर, ओवरब्रिज के साथ ही संकटा देवी चौराहे से गोला रोड लालपुर तक फोरलेन सड़का का निर्माण भी होना है, जिसकी भी स्वीकृत मिल चुकी है। इसके निर्माण में करीब 31 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फोरलेन के निर्माण के लिए अतिक्रमण चिन्हित किया जा रहा है, जिसे नोटिस देने के बाद हटाया जाएगा।
वर्जन
फोरलेन व ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृत मिली है। फोरलेन के निर्माण में आ रहे अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है। वहीं, ओवरब्रिज निर्माण के लिए मंगलवार को पीडब्ल्यूडी व सेतु निगम के अफसरों को मौका-मुआयना के लिए भेजा था।
अभिषेक कुमार, सीडीओ