{"_id":"690a422af27cb82ee702dad7","slug":"there-will-be-no-registration-for-four-days-from-november-8-to-11-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-160224-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: आठ से 11 नवंबर तक चार दिन नहीं होंगीं रजिस्ट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: आठ से 11 नवंबर तक चार दिन नहीं होंगीं रजिस्ट्री
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। उप निबंधक कार्यालयों में आठ से 11 नवंबर के बीच संपत्तियाें की रजिस्ट्री का काम बंद रहेगा। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के लिए प्रयुक्त एनआईसी से संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (एनजीसी) पर स्थानांतरित किया जाना है। इसके चलते यह फैसला लिया गया।
चार दिन में सर्वर पर रखरखाव एवं स्थानांतरण का कार्य किया जाना है। यह जानकारी महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश लखनऊ की नेहा शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है। इधर, उप निबंधक कार्यालयों में इन दिनों सर्वर की एक बड़ी समस्या बनी हुई है। यह पूरे प्रदेश की समस्या है। सर्वर ठीक से काम न करने के चलते रजिस्ट्री का काम भी बाधित होता है। इसमें विभागीय अफसरों के साथ ग्राहकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लखीमपुर के एआईजी स्टांप अमिताभ कुमार ने बताया कि यह सर्वर स्थानांतरण के बाद सर्वर काफी अच्छा हो जाएगा। इसके लिए चार दिनों तक रजिस्ट्री का काम आठ से 11 नवंबर तक पूरी तरह बंद रहेगा। वैसे तो आठ व नौ को अवकाश है। 10 और 11 को कार्यालय खुलेंगे और कर्मचारी भी रहेंगे, लेकिन रजिस्ट्री का काम नहीं होगा।
Trending Videos
चार दिन में सर्वर पर रखरखाव एवं स्थानांतरण का कार्य किया जाना है। यह जानकारी महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश लखनऊ की नेहा शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है। इधर, उप निबंधक कार्यालयों में इन दिनों सर्वर की एक बड़ी समस्या बनी हुई है। यह पूरे प्रदेश की समस्या है। सर्वर ठीक से काम न करने के चलते रजिस्ट्री का काम भी बाधित होता है। इसमें विभागीय अफसरों के साथ ग्राहकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर के एआईजी स्टांप अमिताभ कुमार ने बताया कि यह सर्वर स्थानांतरण के बाद सर्वर काफी अच्छा हो जाएगा। इसके लिए चार दिनों तक रजिस्ट्री का काम आठ से 11 नवंबर तक पूरी तरह बंद रहेगा। वैसे तो आठ व नौ को अवकाश है। 10 और 11 को कार्यालय खुलेंगे और कर्मचारी भी रहेंगे, लेकिन रजिस्ट्री का काम नहीं होगा।