{"_id":"690a41e54ae0c5593306e793","slug":"tikunia-violence-testimony-continues-hearing-to-be-held-tomorrow-as-well-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1010-160227-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"तिकुनिया हिंसा : गवाही जारी, कल भी होगी सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तिकुनिया हिंसा : गवाही जारी, कल भी होगी सुनवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। तिकुनिया हिंसा मामले में एडीजे देवेंद्र नाथ सिंह की अदालत में मंगलवार को पंचनामा भरने वाले दो दरोगा की गवाही दर्ज की गई। इसमें एक दरोगा की गवाही पूरी हो चुकी है, जबकि दूसरे साक्षी दरोगा की जिरह के लिए बृहस्पतिवार छह नवंबर की तिथि तय की गई है।
तिकुनिया हिंसा कांड मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही जारी है। मंगलवार को पंचनामा भरने वाले दरोगा हेमंत कटियार से बचाव पक्ष के वकीलों ने जिरह की। इसमें मृतकों के शव पर चिह्न और चोटों को लेकर कई सवाल पूछे गए। जिरह पूरी होने के बाद अभियोजन की ओर से तिकुनिया हिंसा की कवरेज करने वाले पत्रकार रमन कश्यप के शव का पंचनामा भरने वाले साक्षी को पेश किया गया।
रामापुर चैकी में तैनात रहे दरोगा अभिषेक पांडेय ने रमन कश्यप का पंचनामा भरने के संबंध में अपने बयान दर्ज कराए, जिनसे जिरह परीक्षा प्रारंभ नहीं हो सकी है। अदालती समय पूरा होने के कारण एडीजे देवेंद्र नाथ सिंह ने एसआई अभिषेक पांडेय से जिरह के लिए बृहस्पतिवार को अदालत में सुनवाई तय की है। संवाद
Trending Videos
तिकुनिया हिंसा कांड मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही जारी है। मंगलवार को पंचनामा भरने वाले दरोगा हेमंत कटियार से बचाव पक्ष के वकीलों ने जिरह की। इसमें मृतकों के शव पर चिह्न और चोटों को लेकर कई सवाल पूछे गए। जिरह पूरी होने के बाद अभियोजन की ओर से तिकुनिया हिंसा की कवरेज करने वाले पत्रकार रमन कश्यप के शव का पंचनामा भरने वाले साक्षी को पेश किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामापुर चैकी में तैनात रहे दरोगा अभिषेक पांडेय ने रमन कश्यप का पंचनामा भरने के संबंध में अपने बयान दर्ज कराए, जिनसे जिरह परीक्षा प्रारंभ नहीं हो सकी है। अदालती समय पूरा होने के कारण एडीजे देवेंद्र नाथ सिंह ने एसआई अभिषेक पांडेय से जिरह के लिए बृहस्पतिवार को अदालत में सुनवाई तय की है। संवाद