{"_id":"69748d6e3364eeafd601e225","slug":"bike-collided-with-a-tractor-trailer-loaded-with-sugarcane-one-young-man-died-in-lakhimpur-kheri-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri: गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, युवक की मौत, साथी की हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri: गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, युवक की मौत, साथी की हालत नाजुक
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:44 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी के मझगईं थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटे लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी के मझगईं थाना क्षेत्र में बम्हनपुर कस्बे के पास शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पलिया थाना क्षेत्र के पटिहन गांव निवासी अमन और रविंद्र बाइक से घर से खैरटिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
Trending Videos
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी वाहन से निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। वहीं रविंद्र की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
