{"_id":"59948f284f1c1be1188b45d1","slug":"blow-the-flyover-mp-s-statue","type":"story","status":"publish","title_hn":"चक्का जाम कर फूंका सांसद का पुतला ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चक्का जाम कर फूंका सांसद का पुतला
अमर उजाला ब्यूरो पलियाकलां।
Updated Thu, 17 Aug 2017 12:15 AM IST
विज्ञापन
पुतला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
चंदनचौकी-गौरीफंटा यातायात ठप होने पर आक्रोशित हैं थारू
गौरीफंटा-चंदनचौकी यातायात ठप होने तथा अन्य समस्याओं को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में थारू जनजाति के लोगों ने सांसद अजय मिश्र टेनी का पुतला फूंकते हुए चक्का जाम किया। थारूओं ने सांसद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इसके अलावा एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन गौरीफंटा पुलिस को सौंपा। ज्ञापन में विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।
बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर बसे गौरीफंटा से चंदनचौकी को जाने वाले हाईवे मार्ग का निर्माण विगत एक साल से हो रहा है, आज तक इस मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो सका। मार्ग पर डाली गई मिट्टी से बरसात में भयंकर कीचड़ हो गया है। जिससे बीते लगभग डेढ़ माह से मार्ग बंद होने के कारण थारू क्षेत्र के निवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। थारूओं का कहना है कि उन लोगों ने सांसद अजय मिश्र ‘टेनी‘ को इस आशय से वोट दिया था कि वह उन लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान देंगे और संबंधित समस्याओं का निराकरण भी कराएंगे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने थारूओं को एक बार भी अपनी सूरत नहीं दिखाई। सांसद के इस रवैये से थारूओं में खासा रोष व्याप्त है।
बुधवार को थारूओं का आक्रोश फूट पड़ा और प्रधान संघ के अध्यक्ष रामनरेश राना के नेतृत्व में सैकड़ों थारूओं ने ग्राम डिगनियां में एकत्र होकर नेपाल जाने वाले पलिया-गौरीफंटा मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान थारूओं ने सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला भी दहन किया। समस्याओं से संबंधित ज्ञापन गौरीफंटा कोतवाली पुलिस को सौंपा। ज्ञापन में मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने, क्षेत्र में मोबाइल संचार सेवा शुरू कराने, गांवों में बिजली की समस्या ठीक कराने और गांवों का विकास कराने की मांग की गई है।
इस दौरान ग्राम प्रधान रामनरेश राना के अलावा देवराही ग्राम प्रधान कल्लूराम राना, प्रधान रामबहादुर, प्रधान प्रताप सिंह, प्रधान छेलबिहारी, प्रधान बालचन्द, प्रधान फूलनदेवी व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष घनश्याम राठौर, कोषाध्यक्ष चिन्टूराम राना, महामंत्री रजनीश बाबा, उपध्यक्ष मुन्नालाल गुप्ता व व्यापारी नेता शिशिर शुक्ला सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
Trending Videos
गौरीफंटा-चंदनचौकी यातायात ठप होने तथा अन्य समस्याओं को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में थारू जनजाति के लोगों ने सांसद अजय मिश्र टेनी का पुतला फूंकते हुए चक्का जाम किया। थारूओं ने सांसद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इसके अलावा एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन गौरीफंटा पुलिस को सौंपा। ज्ञापन में विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।
बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर बसे गौरीफंटा से चंदनचौकी को जाने वाले हाईवे मार्ग का निर्माण विगत एक साल से हो रहा है, आज तक इस मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो सका। मार्ग पर डाली गई मिट्टी से बरसात में भयंकर कीचड़ हो गया है। जिससे बीते लगभग डेढ़ माह से मार्ग बंद होने के कारण थारू क्षेत्र के निवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। थारूओं का कहना है कि उन लोगों ने सांसद अजय मिश्र ‘टेनी‘ को इस आशय से वोट दिया था कि वह उन लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान देंगे और संबंधित समस्याओं का निराकरण भी कराएंगे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने थारूओं को एक बार भी अपनी सूरत नहीं दिखाई। सांसद के इस रवैये से थारूओं में खासा रोष व्याप्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को थारूओं का आक्रोश फूट पड़ा और प्रधान संघ के अध्यक्ष रामनरेश राना के नेतृत्व में सैकड़ों थारूओं ने ग्राम डिगनियां में एकत्र होकर नेपाल जाने वाले पलिया-गौरीफंटा मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान थारूओं ने सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला भी दहन किया। समस्याओं से संबंधित ज्ञापन गौरीफंटा कोतवाली पुलिस को सौंपा। ज्ञापन में मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने, क्षेत्र में मोबाइल संचार सेवा शुरू कराने, गांवों में बिजली की समस्या ठीक कराने और गांवों का विकास कराने की मांग की गई है।
इस दौरान ग्राम प्रधान रामनरेश राना के अलावा देवराही ग्राम प्रधान कल्लूराम राना, प्रधान रामबहादुर, प्रधान प्रताप सिंह, प्रधान छेलबिहारी, प्रधान बालचन्द, प्रधान फूलनदेवी व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष घनश्याम राठौर, कोषाध्यक्ष चिन्टूराम राना, महामंत्री रजनीश बाबा, उपध्यक्ष मुन्नालाल गुप्ता व व्यापारी नेता शिशिर शुक्ला सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
