{"_id":"694c2e5561a9d1d92c0b7ccf","slug":"buses-will-leave-for-the-prime-ministers-programme-at-8-am-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-164351-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: प्रधानमंत्री कार्यक्रम के लिए सुबह आठ बजे रवाना हो जाएंगी बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: प्रधानमंत्री कार्यक्रम के लिए सुबह आठ बजे रवाना हो जाएंगी बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी/गोला गोकर्णनाथ। लखनऊ में आज होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जनपद के 21 हजार से अधिक लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है। उनके लाने ले जाने के लिए 430 बसों की व्यवस्था की गई हैं। पलिया, निघासन, धौरहरा ब्लाक के लाभार्थियों की बसें सुबह सात बजे रवाना हो जाएगी, जबकि लखीमपुर सहित आसपास के ब्लाकों की बसें आठ बजे तक रवाना करने का समय निर्धारित किया गया, ताकि सभी लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में समय पर पहुंच सकें। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रत्येक बसों की निगरानी के लिए नोडल अफसरों को लगाया गया, जो ले जाने से लेकर वापस लाने तक का काम करेंगे। इधर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सीडीओ अभिषेक को बुलाया गया, जो बुधवार को दोपहर बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
दोपहर बाद बढ़ गया परिवहन संकट
सीतापुर की 30, गोला की 72, बदायूं की 75, पीलीभीत की 55, बलरामपुर की 50, गोंडा की 50, बहराइच की 75, रूपैडिया डिपो की 25 रोडवेज बसों को बुधवार दोपहर तक जिला मुख्यालय पर बुला लिया गया, ताकि सुबह समय से बसें भेजी जा सकें। गोला डिपो की 72 बसें कम होने से दोपहर बाद परिवहन का संकट हो गया। गोला डिपो की जो बसें लखनऊ भेजी गई हैं, वह अधिकांश लोकल मार्ग, दिल्ली की है। इन मार्गों पर यात्रियों को आने-जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। परिवहन समस्या आज ज्यादा बढ़ेगी।
Trending Videos
दोपहर बाद बढ़ गया परिवहन संकट
सीतापुर की 30, गोला की 72, बदायूं की 75, पीलीभीत की 55, बलरामपुर की 50, गोंडा की 50, बहराइच की 75, रूपैडिया डिपो की 25 रोडवेज बसों को बुधवार दोपहर तक जिला मुख्यालय पर बुला लिया गया, ताकि सुबह समय से बसें भेजी जा सकें। गोला डिपो की 72 बसें कम होने से दोपहर बाद परिवहन का संकट हो गया। गोला डिपो की जो बसें लखनऊ भेजी गई हैं, वह अधिकांश लोकल मार्ग, दिल्ली की है। इन मार्गों पर यात्रियों को आने-जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। परिवहन समस्या आज ज्यादा बढ़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
