{"_id":"6935be8aed19b0cc210da669","slug":"information-regarding-loan-repayments-given-to-committee-members-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-162940-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: समिति सदस्यों को दी ऋण अदायगी की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: समिति सदस्यों को दी ऋण अदायगी की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
बी पैक्स सिसौरा की बैठक में बोलते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेंद्र कुमार वाजपेई। स्रोत समित
विज्ञापन
मोहम्मदी। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति सिसौरा में वार्षिक निकाय की बैठक में आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।समिति के सचिव राकेश कुमार शुक्ला ने सदस्यों की संख्या उर्वरक बिक्री ऋण आवंटन और वसूली की जानकारी दी।
सभापति धर्मेंद्र सिंह ने समिति के लाभ और बाउंड्रीवाल विकास ऋण अदायगी के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख महेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा कि सभापति ने बाउंड्रीवाल और पुलिया बनवाने के लिए कहा था। पुलिया बन गई है और बाउंड्रीवाल का निर्माण जारी है। प्राथमिक सहकारी विकास समिति के जिला अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले की समितियां अन्य जिलों की अपेक्षा अच्छा काम कर रही है। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह चौहान, राघवेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, कमलेश वर्मा, संतराम, नन्हेलाल, निर्मल सिंह, सचिंद्र सिंह, परवेज यादव मौजूद रहे। सहकारिता से विभाग से एडीओ और एडीसीओ नहीं पहुंचे।
-- --
साढ़े पांच करोड़ से अधिक के दायित्व स्वीकृत
पसगवां। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पसगवां की सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पांच करोड़ से अधिक का दायित्व स्वीकृत किया गया।
समिति सचिव भाईलाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आय व्यय 6,41,52,089 रुपये रहा। उर्वरकों से 1,86,161 रुपये लाभ हुआ और 17,19,823 रुपये ब्याज से मिले। हिस्सा वसूली में 3.71 लाख रुपये मिले। वित्तीय वर्ष 2025-26 में उर्वरक यूरिया, डीएपी आदि की जानकारी सचिव भाई लाल ने दी। सदस्यों ने समिति में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की मांग की। सचिव ने सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। बैठक में डीसीबी के सदस्य अरविंद शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
सभापति धर्मेंद्र सिंह ने समिति के लाभ और बाउंड्रीवाल विकास ऋण अदायगी के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख महेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा कि सभापति ने बाउंड्रीवाल और पुलिया बनवाने के लिए कहा था। पुलिया बन गई है और बाउंड्रीवाल का निर्माण जारी है। प्राथमिक सहकारी विकास समिति के जिला अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले की समितियां अन्य जिलों की अपेक्षा अच्छा काम कर रही है। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह चौहान, राघवेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, कमलेश वर्मा, संतराम, नन्हेलाल, निर्मल सिंह, सचिंद्र सिंह, परवेज यादव मौजूद रहे। सहकारिता से विभाग से एडीओ और एडीसीओ नहीं पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
साढ़े पांच करोड़ से अधिक के दायित्व स्वीकृत
पसगवां। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पसगवां की सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पांच करोड़ से अधिक का दायित्व स्वीकृत किया गया।
समिति सचिव भाईलाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आय व्यय 6,41,52,089 रुपये रहा। उर्वरकों से 1,86,161 रुपये लाभ हुआ और 17,19,823 रुपये ब्याज से मिले। हिस्सा वसूली में 3.71 लाख रुपये मिले। वित्तीय वर्ष 2025-26 में उर्वरक यूरिया, डीएपी आदि की जानकारी सचिव भाई लाल ने दी। सदस्यों ने समिति में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की मांग की। सचिव ने सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। बैठक में डीसीबी के सदस्य अरविंद शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संवाद