{"_id":"6935bf2d5c7c97af3e049fd9","slug":"tree-felling-continues-unabated-in-bathua-forest-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-162923-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: बथुआ जंगल में नहीं रुक रहा पेड़ों का कटान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: बथुआ जंगल में नहीं रुक रहा पेड़ों का कटान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
बेलराया बथुआ में वन विभाग द्वारा लगी जाली गिरी। स्रोत :सोशल मीडिया
विज्ञापन
बेलरायां। उत्तर निघासन रेंज बेलरायां के वनकर्मियों की ढिलाई से बथुआ जंगल में दशकों पुराने शीशम और खैर के पेड़ विलुप्त हो रहे हैं। वन्यजीव जंगल के बजाय गन्ने के खेतों में छिपने को विवश हो गए हैं। इससे नाराज वन प्रेमियों ने अवैध कटान पर अंकुश लगाने की मांग की है।
ग्राम बथुआ के वन प्रेमियों ने बताया कि सन 2015 में जंगल में खैर, शीशम और जामुन सहित तमाम प्रजाति के पेड़ बहुतायत में थे। वनों में विचरण कर रहे बाघ, तेंदुआ, हिरन, चीतल सहित वन्यजीवों को राहत मिलती थी। बेलरायां, सिंगाही, निघासन और ढखेरवा के लकड़कट्टों ने जंगल में शीशम और खैर के पेड़ों को चोरी से काटना शुरू कर दिया। इससे हरा भरा जंगल वीरान हो रहा है।
बाघ, हिरण, तेंदुआ सहित वन्यजीव जंतु पड़ोस के गन्नाें के खेतों में छिपने को बाध्य हो गए हैं। वन्यजीवों की रोकथाम के लिए लगी लोहे की जाली जगह-जगह झुक गई है। गांवों में वन्यजीवों की आए दिन चहलकदमी बनी रहती है। इससे नाराज वन प्रेमियों ने वनों में अवैध कटान पर अंकुश लगाने की मांग की है।
वर्जन
बथुआ वन चौकी जंगल में अवैध कटान की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
भूपेंद्र सिंह, रेंजर उत्तर निघासन रेंज बेलरायां
Trending Videos
ग्राम बथुआ के वन प्रेमियों ने बताया कि सन 2015 में जंगल में खैर, शीशम और जामुन सहित तमाम प्रजाति के पेड़ बहुतायत में थे। वनों में विचरण कर रहे बाघ, तेंदुआ, हिरन, चीतल सहित वन्यजीवों को राहत मिलती थी। बेलरायां, सिंगाही, निघासन और ढखेरवा के लकड़कट्टों ने जंगल में शीशम और खैर के पेड़ों को चोरी से काटना शुरू कर दिया। इससे हरा भरा जंगल वीरान हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाघ, हिरण, तेंदुआ सहित वन्यजीव जंतु पड़ोस के गन्नाें के खेतों में छिपने को बाध्य हो गए हैं। वन्यजीवों की रोकथाम के लिए लगी लोहे की जाली जगह-जगह झुक गई है। गांवों में वन्यजीवों की आए दिन चहलकदमी बनी रहती है। इससे नाराज वन प्रेमियों ने वनों में अवैध कटान पर अंकुश लगाने की मांग की है।
वर्जन
बथुआ वन चौकी जंगल में अवैध कटान की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
भूपेंद्र सिंह, रेंजर उत्तर निघासन रेंज बेलरायां