भीरा-पलिया रेल लाइन को बचाने की कवायद जारी
मैलानी (लखीमपुर खीरी)। मैलानी-बहराइच रेलखंड के भीरा और पलियाकलां स्टेशनों के बीच शारदा नदी के कटान से पटरी को बचाने में रेलवे के पसीने छूट रहे हैं। किमी संख्या 239 (0 से 2) के पास ट्रैक धंसने से काफी दूर तक पटरी के ऊपर और नीचे से पानी तेज रफ्तार में बह रहा है, जिससे वहां पर बचाव कार्य संभव नहीं हो पा रहा है। पानी कम होने पर ही बचाव कार्य शुरू हो सकेगा। इसके अलावा दो और जगहों पर किमी संख्या 247 (0 से1) 242 से 247 तक भी कटान होने से वहां भी ट्रैक को बचाने का काम चल रहा है। शुक्रवार को भी साइट पर 18 बोगी बोल्डर पहुंचाकर ट्रैक के किनारे लगाया गया है। इसके अलावा ब्रॉडगेज से बोल्डर की 18 बोगी की रैक भी मैलानी पहुंच गई है। सीनियर डीईएन लखनऊ मानसी मित्तल भी यहीं कैंप कर अधीनस्थों के साथ बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
पत्थर के जाल से बच सकता था ट्रैक का कटान
मैलानी। कई साल पहले भी शारदा नदी बोझवा के पास ट्रैक तक पहुंच गई थी। उस समय युद्घस्तर पर बचाव कार्य करवाया गया था। तब मौके पर ही जाल बनवाकर उनमें पत्थर भरकर कटान स्थल पर डालने का काम कराया गया था, लेकिन इस बार पत्थर के जाल कटान साइट पर न तो बनवाए गए हैं और न ही उन्हें कटान वाले स्थानों पर डाला गया है। सिर्फ पत्थर और मिट्टी भरी बोरियां ही ट्रैक के किनारे डाली जा रही हैं। संवाद