{"_id":"6482b0c48901b2597c09984a","slug":"lakhimpur-kheri-road-accident-two-pieces-of-tractor-collided-with-taxi-one-part-collided-with-bike-four-died-2023-06-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक: एक झपकी और छिन गईं दो परिवारों की खुशियां, नवंबर में होना था चांद का निकाह, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक: एक झपकी और छिन गईं दो परिवारों की खुशियां, नवंबर में होना था चांद का निकाह, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े
अमर उजाला नेटवर्क, लखीमपुर खीरी
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 09 Jun 2023 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार
टैक्सी चालक को आई एक झपकी दो परिवारों की खुशियां छीन ले गई। झपकी के बाद जब चालक की आंख खुली, तब तक मंजर भयावह हो चुका था। सड़क पर चार लाशें बिछी पड़ी थीं। पलिया-निघासन रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास हुए हादसे के बाद जहां दोनों परिवारों में मातम छाया है, वहीं टैक्सी और ट्रैक्टर के ड्राइवर फरार हैं।

Lakhimpur Kheri road accident
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में निघासन रोड पर बुधवार को बोझवा के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार क्रूजर टैक्सी और ट्रैक्टर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इससे दो टुकड़े हुए ट्रैक्टर का एक हिस्सा पीछे से आ रही बाइक से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। बाइक पर पति-पत्नी व बच्ची समेत चार लोग सवार थे।
त्रिलोकपुर निवासी शमसुद्दीन का 35 वर्षीय पुत्र चांद अपने जीजा जाबिर (38) निवासी बिसवां जिला सीतापुर, बहन 32 वर्षीय खुशनुमा, भांजी छह वर्षीय जन्नत के साथ पलिया आ रहा था। चांद सभी को पलिया बस अड्डे पर छोड़ने आ रहा था। इस दौरान पलिया-निघासन रोड पर बोझवा के पास तेज रफ्तार टैक्सी और ट्रैक्टर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि तेज धमाके के साथ ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया और एक हिस्सा पीछे से आ रही चांद की बाइक से टकरा गया। टक्कर लगते ही बाइक सवार चारों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही चारों की मौत हो गई। टैक्सी और ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गए। उधर, हादसे के बाद बाइक भी धू-धूकर जलने लगी। पुलिस ने शवों को एकत्र कर एंबुलेंस की मदद से पलिया सीएचसी भिजवाया।
घटना के बाद लगा जाम
घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को रास्तों से हटाकर जाम खुलवाया तब आवागमन सुचारू हो सका। सीएचसी में भी परिजन समेत अन्य लोगों की भीड़ रही और चीख पुकार मची रही। मौके पर तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ. भरत सिंह भी मौजूद रहे। दोनों वाहनों के चालकों के भागने के बाद पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
त्रिलोकपुर निवासी शमसुद्दीन का 35 वर्षीय पुत्र चांद अपने जीजा जाबिर (38) निवासी बिसवां जिला सीतापुर, बहन 32 वर्षीय खुशनुमा, भांजी छह वर्षीय जन्नत के साथ पलिया आ रहा था। चांद सभी को पलिया बस अड्डे पर छोड़ने आ रहा था। इस दौरान पलिया-निघासन रोड पर बोझवा के पास तेज रफ्तार टैक्सी और ट्रैक्टर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर इतनी तेज थी कि तेज धमाके के साथ ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया और एक हिस्सा पीछे से आ रही चांद की बाइक से टकरा गया। टक्कर लगते ही बाइक सवार चारों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही चारों की मौत हो गई। टैक्सी और ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गए। उधर, हादसे के बाद बाइक भी धू-धूकर जलने लगी। पुलिस ने शवों को एकत्र कर एंबुलेंस की मदद से पलिया सीएचसी भिजवाया।
घटना के बाद लगा जाम
घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को रास्तों से हटाकर जाम खुलवाया तब आवागमन सुचारू हो सका। सीएचसी में भी परिजन समेत अन्य लोगों की भीड़ रही और चीख पुकार मची रही। मौके पर तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ. भरत सिंह भी मौजूद रहे। दोनों वाहनों के चालकों के भागने के बाद पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
पलिया हादसा: एक झपकी और छिन गईं दो परिवारों की खुशियां
टैक्सी चालक को आई एक झपकी दो परिवारों की खुशियां छीन ले गई। झपकी के बाद जब चालक की आंख खुली, तब तक मंजर भयावह हो चुका था। सड़क पर चार लाशें बिछी पड़ी थीं। पलिया-निघासन रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास हुए हादसे के बाद जहां दोनों परिवारों में मातम छाया है, वहीं टैक्सी और ट्रैक्टर के ड्राइवर फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक, टैक्सी चालक हिमाचल प्रदेश से नेपाली नागरिकों को लेकर रुपईडीहा जा रहा था। हनुमान मंदिर के पास चालक को नींद आ गई। जैसी ही उसे झपकी लगी, पल भर में टैक्सी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी तेज धमाके साथ ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया।
एक हिस्सा पीछे से आ रही बाइक से टकरा गया, इससे बाइक सवार चारों लोगों की जान चली गई। वहीं टैक्सी चालक व उसकी सवारियां हादसे के बाद नजर नहीं आईं। जबकि, बाइक सवार दो परिवारों की चार जिंदगियां क्षण भर में खत्म हो गईं। चर्चा यह भी है कि अगर बाइक पर चार सवारियां न होतीं तो मौत का आंकड़ा कम हो सकता था।
बच्ची का एक पैर भी कट गया
घटना का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कटे हुए ट्रैक्टर के एक हिस्से से छह वर्षीय मासूम जन्नत का एक पैर भी कट गया था। पुलिस ने अंग समेत शव को अस्पताल पहुंचाया।
घटना का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कटे हुए ट्रैक्टर के एक हिस्से से छह वर्षीय मासूम जन्नत का एक पैर भी कट गया था। पुलिस ने अंग समेत शव को अस्पताल पहुंचाया।
कैब में रजिस्टर्ड है दुर्घटनाग्रस्त क्रूजर
दुर्घटनाग्रस्त क्रूजर वाहन शिमला में रजिस्टर्ड है और उसका रजिस्ट्रेशन मैक्सी कैब के रूप में वर्ष 2014 में कराया गया है। इसकी वैधता बनी हुई है और इंश्योरेंस भी 2024 तक वैध पाया गया है। उधर, ट्रैक्टर बिना नंबर का था। इस कारण उसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है। बताया गया कि टैक्सी और ट्रैक्टर की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी।
दुर्घटनाग्रस्त क्रूजर वाहन शिमला में रजिस्टर्ड है और उसका रजिस्ट्रेशन मैक्सी कैब के रूप में वर्ष 2014 में कराया गया है। इसकी वैधता बनी हुई है और इंश्योरेंस भी 2024 तक वैध पाया गया है। उधर, ट्रैक्टर बिना नंबर का था। इस कारण उसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है। बताया गया कि टैक्सी और ट्रैक्टर की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी।
नवंबर में होना था चांद का निकाह, काफूर हुईं खुशियां
नवंबर माह में मृतक चांद का निकाह होना था। जिसके चलते घर में तैयारियां जोरशोर से की जा रही थीं। शादी के लिए सभी जरूरी चीजों की खरीददारी भी अभी से की जा रही थी लेकिन चांद की मौत से पूरा कुनबा गमगीन है।
त्रिलोकपुर निवासी शमसुद्दीन के तीन पुत्रों में चांद सबसे बड़ा था। उसके बाद सोनू औ शादाब हैं, जबकि चांद की पांच बहनें हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक चांद के माता-पिता दोनों लोग करीब दो हफ्ते पहले हज के लिए गए हैं। अभी वापस नहीं आए हैं। इधर पुत्र की मौत की खबर भी उन तक नहीं पहुंचाई गई है। वहीं चांद के जीजा मृतक जाबिर त्रिलोकपुर में अपनी ससुराल में आए थे लेकिन दुर्घटना में पत्नी और बच्ची समेत उनकी भी जान चली गई।