सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Preparation to run electric buses from Gola to Lucknow in lakhimpur kheri

Lakhimpur Kheri: गोला से लखनऊ के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी, जानें- कहां पहुंची पूरी कवायद

अमर उजाला नेटवर्क, लखीमपुर खीरी Published by: बरेली ब्यूरो Updated Fri, 09 Dec 2022 06:30 AM IST
सार

डीजल की बढ़ती कीमतों के अलावा पर्यावरण को प्रदूषण से सुरक्षित रखने के लिए परिवहन निगम ने लखनऊ से लखीमपुर तक इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि, इन बसों का संचालन किस तिथि से शुरू होगा, इसके बारे में रोडवेज के अफसर कुछ बता पाने की स्थिति में नही हैं।

विज्ञापन
Preparation to run electric buses from Gola to Lucknow in lakhimpur kheri
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ सहित महानगरों में चल रही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्दी ही लखीमपुर खीरी से भी शुरू होने वाला है। परिवहन विभाग ने लखनऊ से लखीमपुर तक इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इलेक्ट्रिक बस के सर्किट से जल्द ही गोला भी जुड़ेगा। लिहाजा, गोला से लखनऊ तक के संचालन के लिए भी कवायद शुरू हो गई है। आरएम ने गोला डिपो के एआरएम से प्रस्ताव मांगा है।

Trending Videos


डीजल की बढ़ती कीमतों के अलावा पर्यावरण को प्रदूषण से सुरक्षित रखने के लिए परिवहन निगम ने लखनऊ से लखीमपुर तक इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि, इन बसों का संचालन किस तिथि से शुरू होगा, इसके बारे में रोडवेज के अफसर कुछ बता पाने की स्थिति में नही हैं। लेकिन उनका दावा है कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की कवायद शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि जल्द इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


उधर, इलेक्ट्रिक बस संचालन शुरू होने की खबर से शहरवासियों में भी खुशी है। परिवहन निगम के आरएम हरदोई अपराजित श्रीवास्तव ने गोला डिपो के एआरएम से प्रस्ताव मांगा है।
गोला डिपो से भी इलेक्ट्रिक बस संचालन को लेकर प्रस्ताव मांगा गया है। ये बसें गोला से लखनऊ तक चलेंगी। बसें चेतक और राजधानी के नाम से चलेंगी। इलेक्ट्रिक बस चलने से यात्रियों को बेहतर सफर के साथ समय कम लगेगा, क्योंकि इनके स्टापेज सम्भवत: कम ही रहेंगे। फिलहाल अभी इनका संचालन शुरू होने में काफी समय लगेगा। इलेक्ट्रिक बसों से आसान होगा सफर - परिवहन विभाग के लोगों का कहना है कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण के दृष्टिगत और भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए इलेक्ट्रिक बस संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण को रोका जा सकेगा।

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही डीजल-पेटोल के आयात पर होने वाला खर्च भी घटेगा। ये बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रिसिटी पर चलेंगी। इससे और शोर के साथ प्रदूषण कम होगा। यह बसें पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ आवागमन का सहज और सस्ता साधन बनेंगी। इनसे जनता की सुविधा बढ़ेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed