{"_id":"691f53a483ee02b7c7089729","slug":"aryan-and-anshi-won-the-100m-race-in-the-senior-category-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1010-161588-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: सीनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आर्यन और आंशी ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: सीनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आर्यन और आंशी ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन
कबड्डी प्रतियोगिता में पसीना बहाते छात्र। संवाद
विज्ञापन
लखीमपुर। लालपुर स्टेडियम में बृहस्पतिवार को हुई एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में वॉलीबाल में करनापुर निबहा की टीम ने बाजी मारी। वहीं, सीनियर वर्ग के बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आर्यन व बालिका में आंशी ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, वालीबॉल, खो-खो आदि प्रतिस्पर्धाओं में परिषदीय बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। इससे पहले सदर विधायक योगेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण बच्चों को खेल क्षेत्र में अग्रसर करते हैं। बीईओ शत्रुघ्न सरोज ने भी बच्चों प्रोत्साहित किया। विजयी बच्चों को प्रशिस्त पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर बीईओ मुख्यालय देवेश रॉय, ब्लाक अध्यक्ष रजनीश वर्मा, शिक्षक चंद्रशेखर, संजय वर्मा, श्वेता अवस्थी, सौरभ वर्मा, नीरज वर्मा, अपूर्व गुप्ता, शिखा सिंह, मंंजू देवी सहित तमाम शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।
प्राथमिक वर्ग में ये रहे अव्वल
बालक वर्ग 50 मीटर दौड हसनेन रजा प्रथम और बालिका वर्ग में प्रियंका प्रथम रहीं। सौ मीटर बालक वर्ग में हसनेन रजा प्रथम, और बालिका वर्ग में प्रियंका प्रथम रही। दो सौ मीटर में बालक वर्ग में प्रबल और बालिका वर्ग में नंदिनी प्रथम रहीं। बालक वर्ग चार सौ मीटर में प्रबल और बालिका वर्ग में गोमती प्रथम रहीं। लंबी कूद बालक वर्ग में रितिक वर्मा और बालिका वर्ग में प्रियंका सैनी प्रथम रहीं। बालक वर्ग कबड्डी में करनपुर निबहा की टीम प्रथम और बालिका वर्ग में बाजपेई की टीम ने बाजी मारी। बालक वर्ग खो-खो में बाजपेई की टीम प्रथम और बालिका वर्ग में भी बाजपेई की टीम प्रथम रही, सुलेख में आस्था वर्मा प्रथम रहीं।
सीनियर वर्ग में ये रहे प्रथम
बालक वर्ग दो सौ मीटर में अर्पित और बालिकाओं में शिवानी अव्वल रहीं। बालक वर्ग चार सौ मीटर में अर्पित और बालिकाओं में मीनाक्षी ने बाजी मारी। बालक वर्ग 600 मीटर में प्रियांशू और बालिकाओं में संध्या प्रथम रहीं। वॉलीबाल में करनपुर निबहा की टीम और बालिकाओं में बिझौली की टीम ने बाजी मारी। सुलेख में प्रीती वर्मा प्रथम रहीं। रंगोली में बिझौली प्रथम रही। समूहगान व नृत्य में लगुचा की वृतिका अव्वल रहीं।
Trending Videos
प्राथमिक वर्ग में ये रहे अव्वल
बालक वर्ग 50 मीटर दौड हसनेन रजा प्रथम और बालिका वर्ग में प्रियंका प्रथम रहीं। सौ मीटर बालक वर्ग में हसनेन रजा प्रथम, और बालिका वर्ग में प्रियंका प्रथम रही। दो सौ मीटर में बालक वर्ग में प्रबल और बालिका वर्ग में नंदिनी प्रथम रहीं। बालक वर्ग चार सौ मीटर में प्रबल और बालिका वर्ग में गोमती प्रथम रहीं। लंबी कूद बालक वर्ग में रितिक वर्मा और बालिका वर्ग में प्रियंका सैनी प्रथम रहीं। बालक वर्ग कबड्डी में करनपुर निबहा की टीम प्रथम और बालिका वर्ग में बाजपेई की टीम ने बाजी मारी। बालक वर्ग खो-खो में बाजपेई की टीम प्रथम और बालिका वर्ग में भी बाजपेई की टीम प्रथम रही, सुलेख में आस्था वर्मा प्रथम रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीनियर वर्ग में ये रहे प्रथम
बालक वर्ग दो सौ मीटर में अर्पित और बालिकाओं में शिवानी अव्वल रहीं। बालक वर्ग चार सौ मीटर में अर्पित और बालिकाओं में मीनाक्षी ने बाजी मारी। बालक वर्ग 600 मीटर में प्रियांशू और बालिकाओं में संध्या प्रथम रहीं। वॉलीबाल में करनपुर निबहा की टीम और बालिकाओं में बिझौली की टीम ने बाजी मारी। सुलेख में प्रीती वर्मा प्रथम रहीं। रंगोली में बिझौली प्रथम रही। समूहगान व नृत्य में लगुचा की वृतिका अव्वल रहीं।

कबड्डी प्रतियोगिता में पसीना बहाते छात्र। संवाद