{"_id":"691f538520c7627e270ca8af","slug":"shahbano-got-first-place-in-200-meter-race-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1008-161583-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: 200 मीटर दाैड़ में शहरबानो को मिला प्रथम स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: 200 मीटर दाैड़ में शहरबानो को मिला प्रथम स्थान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
बांकेगंज में खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को किया गया पुररूस्कृत। संवाद।
विज्ञापन
बांकेगंज। ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन बृहस्पतिवार को मेला मैदान परिसर में किया गया। 200 मीटर दौड़ में शहरबानो प्रथम आईं। माहिबा द्वितीय और पल्लवी तृतीय स्थान पर रहीं।
लंबी कूद बालिका स्तर में इलमा और बालक वर्ग में सुमित अव्वल रहे। यूपीएस स्तर खो-खो प्रतियोगिता बालक स्तर में असौवा की टीम विजेता और हरिहरपुर स्कूल उपविजेता रही। यूपीएस स्तर कबड्डी रामपुर फुलैया विजेता और असौवा की टीम उपविजेता रही। वहीं वाॅलीबॉल में असौवा की टीम विजेता रही। यूपीएस स्तर सुलेख प्रतियोगिता में असौवा स्कूल की अंजली देवी प्रथम, छेदीपुर थरवनपुर के शीतल कुमार द्वितीय और सिंगहा की रेखा देवी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बीईओ राकेश कुमार ने विद्यार्थियों से क्रीड़ा प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य अतिथि बीडीओ आरके अहिरवार ने कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। कार्यक्रम के समापन विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समस्त शिक्षक संघ, शिक्षक, अभिवावक उपस्थित रहे।
Trending Videos
लंबी कूद बालिका स्तर में इलमा और बालक वर्ग में सुमित अव्वल रहे। यूपीएस स्तर खो-खो प्रतियोगिता बालक स्तर में असौवा की टीम विजेता और हरिहरपुर स्कूल उपविजेता रही। यूपीएस स्तर कबड्डी रामपुर फुलैया विजेता और असौवा की टीम उपविजेता रही। वहीं वाॅलीबॉल में असौवा की टीम विजेता रही। यूपीएस स्तर सुलेख प्रतियोगिता में असौवा स्कूल की अंजली देवी प्रथम, छेदीपुर थरवनपुर के शीतल कुमार द्वितीय और सिंगहा की रेखा देवी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बीईओ राकेश कुमार ने विद्यार्थियों से क्रीड़ा प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि बीडीओ आरके अहिरवार ने कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। कार्यक्रम के समापन विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समस्त शिक्षक संघ, शिक्षक, अभिवावक उपस्थित रहे।