{"_id":"691f52d8138c77bb560921f5","slug":"roadways-bus-started-from-lakhimpur-to-shahjahanpur-via-neemgaon-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-161574-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर से नीमगांव होकर शाहजहांपुर के लिए शुरू हुई रोडवेज बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर से नीमगांव होकर शाहजहांपुर के लिए शुरू हुई रोडवेज बस
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
बेहजम में खड़ी बस। संवाद
विज्ञापन
सिकंदराबाद। नीमगांव क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। गोला डिपो ने एक रोडवेज बस सेवा शुरू की है, जो लखीमपुर होकर बेहजम, नीमगांव, सिंकदराबाद, मोहम्मदी होते हुए शाहजहांपुर के लिए शुरू हुई है। अभी तक नीमगांव के लिए रोडवेज नहीं थी, लेकिन इसके चलने से क्षेत्र की जनता को सुविधा मिली है।
गोला डिपो ने यह बस सेवा लखीमपुर होकर शाहजहांपुर के लिए शुरू की है। यह बस लखीमपुर बस स्टेशन से सुबह नौ बजे रवाना होती है, जो बेहजम 9:30, नीमगांव 9.55, भदूरा 10.10 बजे, सिंकदराबाद 10.20 बजे, अमीरनगर 10.45, मोहम्मदी 11.10 बजे और शाहजहांपुर 12.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह बस दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी जो मोहम्मदी 2.40 और लखीमपुर 3.30 बजे पहुंचेगी। रोडवेज की महिला परिचालक रतना राज ने बताया कि रास्ते में जहां भी सवारियां मिलेंगी उनको बैठाया जाता है। बस का संचालन होने से सवारी बढ़ रही है। इधर, यह बस शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को अब लखीमपुर व शाहजहांपुर आने-जाने के लिए सुविधा मिली है।
-- -- -- -- -- -- -
बरेली के लिए चली थी एक बस
कुछ माह पहले एक रोडवेज बस लखीमपुर से बरेली के लिए चली थी, जो नीमगांव से अंडूबेहड, मूड़ा बुजुर्ग होकर सिंकदराबाद जाती थी, लेकिन बाद में यह बस कुछ दिन बाद ही बंद हो गई थी। बस बंद होने से परिवहन का संकट हो गया था, लेकिन अब यह बस संचालित होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
Trending Videos
गोला डिपो ने यह बस सेवा लखीमपुर होकर शाहजहांपुर के लिए शुरू की है। यह बस लखीमपुर बस स्टेशन से सुबह नौ बजे रवाना होती है, जो बेहजम 9:30, नीमगांव 9.55, भदूरा 10.10 बजे, सिंकदराबाद 10.20 बजे, अमीरनगर 10.45, मोहम्मदी 11.10 बजे और शाहजहांपुर 12.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह बस दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी जो मोहम्मदी 2.40 और लखीमपुर 3.30 बजे पहुंचेगी। रोडवेज की महिला परिचालक रतना राज ने बताया कि रास्ते में जहां भी सवारियां मिलेंगी उनको बैठाया जाता है। बस का संचालन होने से सवारी बढ़ रही है। इधर, यह बस शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को अब लखीमपुर व शाहजहांपुर आने-जाने के लिए सुविधा मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली के लिए चली थी एक बस
कुछ माह पहले एक रोडवेज बस लखीमपुर से बरेली के लिए चली थी, जो नीमगांव से अंडूबेहड, मूड़ा बुजुर्ग होकर सिंकदराबाद जाती थी, लेकिन बाद में यह बस कुछ दिन बाद ही बंद हो गई थी। बस बंद होने से परिवहन का संकट हो गया था, लेकिन अब यह बस संचालित होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।