{"_id":"692f2706e96aa91371098f8c","slug":"trains-getting-delayed-after-extension-of-gorakhpur-pilibhit-express-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1019-162494-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का विस्तार होने के बाद लेट हो रहीं ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का विस्तार होने के बाद लेट हो रहीं ट्रेनें
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मैलानी। गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार होने के बाद से डालीगंज-मैलानी-पीलीभीत रेलखंड पर संचालित ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार हो गई हैं। डालीगंज से बाद में चलने वाली ट्रेनें पहले मैलानी पहुंच जाती हैं। इससे यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं।
रेल प्रशासन ने ट्रेन नंबर 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार 27 नवंबर से इज्जतनगर तक कर दिया। इसके बाद इसका मैलानी आगमन का समय सुबह 09:55 बजे करने के साथ ही डालीगंज से लखनऊ जंक्शन के बीच संचालन निरस्त कर दिया है।
पहले मैलानी आगमन का समय पूर्वाह्न 11:25 बजे था। ट्रेन नंबर 15009 डालीगंज से सुबह 06:45, ट्रेन नंबर 55086 गोमतीनगर-पीलीभीत सुबह 07:30, ट्रेन नंबर 55084 डालीगंज-मैलानी सुबह 08:05 बजे छूटती है। गोमतीनगर-पीलीभीत का मैलानी पहुंचने का समय दोपहर 12:40 तो डालीगंज-मैलानी पैसेंजर का मैलानी आगमन का समय दोपहर 01:10 बजे है।
एक्सप्रेस के विस्तार के बाद से डालीगंज-मैलानी पैसेंजर पहले और गोमतीनगर-पीलीभीत पैसेंजर बाद में मैलानी पहुंच पा रही है। डालीगंज-मैलानी पैसेंजर के आगे चलने की वजह से पीलीभीत तक जाने वाले यात्री भी इसी ट्रेन में हर स्टेशनों से सवार हो जाते हैं। इस कारण इस ट्रेन में अत्यधिक भीड़ हो जाती है।
डालीगंज-मैलानी पैसेंजर में सवार पीलीभीत की ओर जाने वाले यात्रियाें को मैलानी पहुंचकर पता चलता है कि यह ट्रेन मैलानी में ही रुक जाएगी, तब उन्हें यहां उतरकर पीछे आने वाली गोमतीनगर-पीलीभीत पैसेंजर में सवार होना पड़ता है।
इस कारण परिवार वाले यात्रियों को फुटओवर ब्रिज के जरिये प्लेटफॉर्म बदलने में परेशानियां होती हैं। कई यात्री लाइन क्रॉस कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते हैं। ऐसे में दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। यही नहीं विस्तार के बाद से खुद एक्सप्रेस भी अमूमन आधा से एक घंटा लेट मैलानी पहुंच रही है। मंगलवार को डालीगंज-मैलानी पैसेंजर यहां दोपहर सवा एक बजे तो गोमतीनगर-पीलीभीत पैसेंजर सवा घंटा देरी से दोपहर 01:56 और एक्सप्रेस एक घंटा देरी से 11:00 बजे मैलानी पहुंच सकी।
ट्रेन नंबर 55360 मैलानी-पीलीभीत पैसेंजर का यहां से प्रस्थान सुबह 10:30 और ट्रेन नंबर 15009 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस का 10:00 बजे है। लिहाजा एक्सप्रेस के दस-पंद्रह मिनट लेट होने पर 55360 को यहीं रोक लिया जाता है और एक्सप्रेस के जाने के बाद ही 55360 को रवाना किया जाता है। इस कारण यह ट्रेन भी लेट हो जाती है।
0000
रेलवे की समय-सारिणी भी अजीबोगरीब
रेलवे की समय सारिणी भी अजीबोगरीब है। डालीगंज से मैलानी की ओर आने के लिए सुबह पौने सात से आठ बजकर पांच मिनट यानी सवा घंटे के अंतराल पर तीन ट्रेनें हैं। गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस पौने सात, गोमतीनगर-पीलीभीत साढ़े सात, डालीगंज-मैलानी पैसेंजर आठ बजकर पांच मिनट पर है। फिर सीधे दस घंटे बाद शाम को सवा छह बजे ट्रेन नंबर 55088 डालीगंज-मैलानी पैसेंजर मैलानी आती है। दोपहर में डालीगंज से मैलानी के लिए एक भी ट्रेन नहीं है।
Trending Videos
रेल प्रशासन ने ट्रेन नंबर 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार 27 नवंबर से इज्जतनगर तक कर दिया। इसके बाद इसका मैलानी आगमन का समय सुबह 09:55 बजे करने के साथ ही डालीगंज से लखनऊ जंक्शन के बीच संचालन निरस्त कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले मैलानी आगमन का समय पूर्वाह्न 11:25 बजे था। ट्रेन नंबर 15009 डालीगंज से सुबह 06:45, ट्रेन नंबर 55086 गोमतीनगर-पीलीभीत सुबह 07:30, ट्रेन नंबर 55084 डालीगंज-मैलानी सुबह 08:05 बजे छूटती है। गोमतीनगर-पीलीभीत का मैलानी पहुंचने का समय दोपहर 12:40 तो डालीगंज-मैलानी पैसेंजर का मैलानी आगमन का समय दोपहर 01:10 बजे है।
एक्सप्रेस के विस्तार के बाद से डालीगंज-मैलानी पैसेंजर पहले और गोमतीनगर-पीलीभीत पैसेंजर बाद में मैलानी पहुंच पा रही है। डालीगंज-मैलानी पैसेंजर के आगे चलने की वजह से पीलीभीत तक जाने वाले यात्री भी इसी ट्रेन में हर स्टेशनों से सवार हो जाते हैं। इस कारण इस ट्रेन में अत्यधिक भीड़ हो जाती है।
डालीगंज-मैलानी पैसेंजर में सवार पीलीभीत की ओर जाने वाले यात्रियाें को मैलानी पहुंचकर पता चलता है कि यह ट्रेन मैलानी में ही रुक जाएगी, तब उन्हें यहां उतरकर पीछे आने वाली गोमतीनगर-पीलीभीत पैसेंजर में सवार होना पड़ता है।
इस कारण परिवार वाले यात्रियों को फुटओवर ब्रिज के जरिये प्लेटफॉर्म बदलने में परेशानियां होती हैं। कई यात्री लाइन क्रॉस कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते हैं। ऐसे में दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। यही नहीं विस्तार के बाद से खुद एक्सप्रेस भी अमूमन आधा से एक घंटा लेट मैलानी पहुंच रही है। मंगलवार को डालीगंज-मैलानी पैसेंजर यहां दोपहर सवा एक बजे तो गोमतीनगर-पीलीभीत पैसेंजर सवा घंटा देरी से दोपहर 01:56 और एक्सप्रेस एक घंटा देरी से 11:00 बजे मैलानी पहुंच सकी।
ट्रेन नंबर 55360 मैलानी-पीलीभीत पैसेंजर का यहां से प्रस्थान सुबह 10:30 और ट्रेन नंबर 15009 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस का 10:00 बजे है। लिहाजा एक्सप्रेस के दस-पंद्रह मिनट लेट होने पर 55360 को यहीं रोक लिया जाता है और एक्सप्रेस के जाने के बाद ही 55360 को रवाना किया जाता है। इस कारण यह ट्रेन भी लेट हो जाती है।
0000
रेलवे की समय-सारिणी भी अजीबोगरीब
रेलवे की समय सारिणी भी अजीबोगरीब है। डालीगंज से मैलानी की ओर आने के लिए सुबह पौने सात से आठ बजकर पांच मिनट यानी सवा घंटे के अंतराल पर तीन ट्रेनें हैं। गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस पौने सात, गोमतीनगर-पीलीभीत साढ़े सात, डालीगंज-मैलानी पैसेंजर आठ बजकर पांच मिनट पर है। फिर सीधे दस घंटे बाद शाम को सवा छह बजे ट्रेन नंबर 55088 डालीगंज-मैलानी पैसेंजर मैलानी आती है। दोपहर में डालीगंज से मैलानी के लिए एक भी ट्रेन नहीं है।