{"_id":"686ad38d9f97287b3803b78a","slug":"17-more-amrit-sarovar-will-be-built-for-water-conservation-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-138558-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: जल संचयन के लिए बनेंगे 17 और अमृत सरोवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: जल संचयन के लिए बनेंगे 17 और अमृत सरोवर
विज्ञापन

ललितपुर। जल संचयन के लिए अब 17 और अमृत सरोवर निर्मित कराए जाएंगे। इसके लिए पोखर और तालाब को चयनित कर लिया गया है। मानसून सीजन समाप्त होने के बाद इनको बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब, पोखर का जीर्णोद्धार कर उनको अमृत सरोवर का रूप दिया गया है।विभिन्न ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 198 अमृत सरोवर निर्मित कराने का कार्य शुरू किया गया था। 182 अमृत सरोवर बनकर तैयार हो गए हैं। शेष का काम चल रहा है।
मनरेगा के तहत निर्मित हुए इन अमृत सरोवरों से जहां एक ओर सुंदरीकरण हुआ तो दूसरी ओर वाटर रिचार्ज को भी बढ़ावा मिला।
इससे ग्रामीण इलाकों के भूमिगत जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई। इसके साथ संरक्षित होने वाले पानी का उपयोग किसान, मवेशी और गांव के लोग करने लगे।
गर्मी के सीजन में ये अमृत सरोवर लोगाें के लिए अमृतदायिनी साबित हो रहे हैं। अब जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर मनरेगा विभाग 17 और अमृत सरोवर निर्मित कराएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब, पोखर का जीर्णोद्धार कर उनको अमृत सरोवर का रूप दिया गया है।विभिन्न ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 198 अमृत सरोवर निर्मित कराने का कार्य शुरू किया गया था। 182 अमृत सरोवर बनकर तैयार हो गए हैं। शेष का काम चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनरेगा के तहत निर्मित हुए इन अमृत सरोवरों से जहां एक ओर सुंदरीकरण हुआ तो दूसरी ओर वाटर रिचार्ज को भी बढ़ावा मिला।
इससे ग्रामीण इलाकों के भूमिगत जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई। इसके साथ संरक्षित होने वाले पानी का उपयोग किसान, मवेशी और गांव के लोग करने लगे।
गर्मी के सीजन में ये अमृत सरोवर लोगाें के लिए अमृतदायिनी साबित हो रहे हैं। अब जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर मनरेगा विभाग 17 और अमृत सरोवर निर्मित कराएगा।