{"_id":"25-31946","slug":"Lalitpur-31946-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिक्षा अधिनियम के अनुरूप बनाएं व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिक्षा अधिनियम के अनुरूप बनाएं व्यवस्था
Lalitpur
Updated Tue, 09 Apr 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
ललितपुर। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित स्याद्वाद विद्यालय में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी ओ पी वर्मा ने कहा कि विद्यालय प्रबंधक अधिनियम के अनुरूप हर हाल में व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें। शिक्षा के प्रति बच्चों का रुझान बना रहे इसके लिए आवश्यक है कि शिक्षक अभिभावकों के संपर्क में रहकर बच्चे की शैक्षिक प्रगति से उनको अवगत कराते रहें।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों का ठहराव बनाना प्रमुख उद्देश्य है। जब बच्चे की उपस्थिति में निरंतरता बनी रहेगी तो बाकी का लक्ष्य आसानी से पूरा हो सकता है। विद्यालय संचालकों का दायित्व है कि वह शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुरूप बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र में पारंगत बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह बात कि सी से छिपी नहीं है कि अब भी परिषदीय विद्यालय प्राइवेट के मुकाबले में श्रेष्ठता साबित नहीं कर पा रहे हैं। इस अवसर पर नेशनल इंडिपेंडेटस स्कूल एलाएंस (नीसा) के प्रशिक्षक शांतनु गुप्ता ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी देेते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार अब कानूनी रूप से बच्चों के पास है। बच्चों को प्रत्येक दशा में उनका बुनियादी हक दिलाया जाएगा, जो इसमें बाधक बनेंगे उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।
प्रारंभ में कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन पालिकाध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक अहिवरन सिंह यादव, रंजीत सिंह, कैलाश नारायण ड्योढ़िया, मंजीत सिंह, सुरेंद्र नारायण शर्मा, दिनेश साहू, कार्यशाला संयोजक अजय श्रीवास्तव, हरनारायण राठौर, अशोक सेन, शोभारानी तिवारी, शर्मिला सक्सेना, रमन शर्मा,अक्षय अलया, केएस श्रीवास्तव, अरविंद चतुर्वेदी, गौरीशंकर, कमलेश कुशवाहा, वृषभान सिंह, मनोज रजक, रमेशचंद, सुदामा प्रसाद दुबे, संजय ताम्रकार, अनुराग खरे आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों का ठहराव बनाना प्रमुख उद्देश्य है। जब बच्चे की उपस्थिति में निरंतरता बनी रहेगी तो बाकी का लक्ष्य आसानी से पूरा हो सकता है। विद्यालय संचालकों का दायित्व है कि वह शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुरूप बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र में पारंगत बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह बात कि सी से छिपी नहीं है कि अब भी परिषदीय विद्यालय प्राइवेट के मुकाबले में श्रेष्ठता साबित नहीं कर पा रहे हैं। इस अवसर पर नेशनल इंडिपेंडेटस स्कूल एलाएंस (नीसा) के प्रशिक्षक शांतनु गुप्ता ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी देेते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार अब कानूनी रूप से बच्चों के पास है। बच्चों को प्रत्येक दशा में उनका बुनियादी हक दिलाया जाएगा, जो इसमें बाधक बनेंगे उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभ में कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन पालिकाध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक अहिवरन सिंह यादव, रंजीत सिंह, कैलाश नारायण ड्योढ़िया, मंजीत सिंह, सुरेंद्र नारायण शर्मा, दिनेश साहू, कार्यशाला संयोजक अजय श्रीवास्तव, हरनारायण राठौर, अशोक सेन, शोभारानी तिवारी, शर्मिला सक्सेना, रमन शर्मा,अक्षय अलया, केएस श्रीवास्तव, अरविंद चतुर्वेदी, गौरीशंकर, कमलेश कुशवाहा, वृषभान सिंह, मनोज रजक, रमेशचंद, सुदामा प्रसाद दुबे, संजय ताम्रकार, अनुराग खरे आदि उपस्थित रहे।