{"_id":"6931f55e589c382d41054018","slug":"a-10-mw-floating-solar-panel-will-be-built-at-matatila-at-a-cost-of-rs-50-crore-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147301-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: माताटीला में 50 करोड़ की लागत से बनेगा 10 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पैनल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: माताटीला में 50 करोड़ की लागत से बनेगा 10 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पैनल
विज्ञापन
विज्ञापन
- सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए कंपनियां कर रहीं नई पहल
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। माताटीला में 50 करोड़ लागत से 10 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पैनल पावर प्लांट बनाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। कंपनी ने स्थलीय निरीक्षण कर लिया है, शासन की मंजूरी के लिए पत्रावली भेजी गई है।
जनपद में सौर ऊर्जा उत्पादन का हब बनाने की पहल चल रही है। यहां पर कई कंपनियों ने सौर ऊर्जा प्लांट के लिए भूमि मांगी है। तो वहीं, मातटीला बांध में फ्लोटिंग सोलर पैनल पावर प्लांट के लिए भी जिले में कार्ययोजना तैयार की है। 50 करोड़ की लागत से बनने वाले यह प्लांट की खासियत यह होगी कि इसके पैनल पानी तैरते रहेंगे, इनके लिए भूमि की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि अभी तक अन्य सोलर प्लांट में भूमि की आवश्यकता होती है।
जबकि जनपद में उतनी सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं है। ऐसे में निजी किसानों की भूमि क्रय करने से परियोजना की लागत अधिक बढ़ जाती है। इससे यह फ्लोटिंग पावर पैनल अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि जनपद में 14 बांध हैं, अगर यह पावर प्लांट सफल होते हैं तो जनपद सौर ऊर्जा का हब बन जाएगा। इस संबंध में इस संबंध में अतहर जमाल, उपायुक्त उद्योग ने बताया कि दस मेगावाट फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट के लिए प्रस्ताव आया है। सर्वे कर शासन को पत्रावली भेजी गई है।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
फ्लोटिंग सोलर पैनल को एनजीटी की अनुमति मिलना बन रही परेशानी
इससे पहले माताटीला व जामनीबांध में सर्वे हुआ था, इन दोनों में बांधों में दस हजार करोड़ की लागत से परियोजना तैयार की गई थी। माताटीला व जामनी बांध में 660-660 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट तैयार किए जाने थे। सर्वे के दौरान यह पत्रावली शासन को भेज दी गई। लेकिन एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रयूबनल) अनापत्ति प्रमाणपत्र न मिलने के कारण यह दोनों प्राेजेक्ट को निरस्त कर दिया गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। माताटीला में 50 करोड़ लागत से 10 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पैनल पावर प्लांट बनाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। कंपनी ने स्थलीय निरीक्षण कर लिया है, शासन की मंजूरी के लिए पत्रावली भेजी गई है।
जनपद में सौर ऊर्जा उत्पादन का हब बनाने की पहल चल रही है। यहां पर कई कंपनियों ने सौर ऊर्जा प्लांट के लिए भूमि मांगी है। तो वहीं, मातटीला बांध में फ्लोटिंग सोलर पैनल पावर प्लांट के लिए भी जिले में कार्ययोजना तैयार की है। 50 करोड़ की लागत से बनने वाले यह प्लांट की खासियत यह होगी कि इसके पैनल पानी तैरते रहेंगे, इनके लिए भूमि की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि अभी तक अन्य सोलर प्लांट में भूमि की आवश्यकता होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जबकि जनपद में उतनी सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं है। ऐसे में निजी किसानों की भूमि क्रय करने से परियोजना की लागत अधिक बढ़ जाती है। इससे यह फ्लोटिंग पावर पैनल अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि जनपद में 14 बांध हैं, अगर यह पावर प्लांट सफल होते हैं तो जनपद सौर ऊर्जा का हब बन जाएगा। इस संबंध में इस संबंध में अतहर जमाल, उपायुक्त उद्योग ने बताया कि दस मेगावाट फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट के लिए प्रस्ताव आया है। सर्वे कर शासन को पत्रावली भेजी गई है।
फ्लोटिंग सोलर पैनल को एनजीटी की अनुमति मिलना बन रही परेशानी
इससे पहले माताटीला व जामनीबांध में सर्वे हुआ था, इन दोनों में बांधों में दस हजार करोड़ की लागत से परियोजना तैयार की गई थी। माताटीला व जामनी बांध में 660-660 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट तैयार किए जाने थे। सर्वे के दौरान यह पत्रावली शासन को भेज दी गई। लेकिन एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रयूबनल) अनापत्ति प्रमाणपत्र न मिलने के कारण यह दोनों प्राेजेक्ट को निरस्त कर दिया गया है।