{"_id":"6931f5be202be04b82051b50","slug":"development-claims-are-hollow-dilapidated-roads-are-exposing-the-truth-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-147294-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: विकास के दावे खोखले, खस्ताहाल सड़कें खोल रहीं पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: विकास के दावे खोखले, खस्ताहाल सड़कें खोल रहीं पोल
विज्ञापन
विज्ञापन
- तालाबपुरा द्वितीय में अबतक नहीं कराया गया सड़कों का निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नगर पालिका के वार्ड 21 तालाबपुरा द्वितीय में विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। यहां पर कच्ची व खस्ताहाल सड़कें पोल खोल रहीं हैं। यहां पर सीतापाठ मंदिर के पास कॉलोनी में अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। कच्ची गलियों के साथ नाली न होने से दूषित पानी की निकासी नहीं हो रही है। यही नहीं मंदिर मार्ग तक सड़क से अधूरा पड़ा हुआ है। कच्चा रास्ता होने से गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
तालाबपुरा द्वितीय में लगभग डेढ़ दर्जन गलियों में सड़क का निर्माण न होने से कच्ची पड़ी हुई हैं। यहां पर सड़क ही नहीं नाली तक का निर्माण नहीं किया गया है। कच्ची गलियां होने से दूषित पानी बह रहा है। कई गलियों में तो निकलना तक मुश्किल हो रहा है। यह हाल तालाबपुरा में बिदुआ कॉलोनी में बना हुआ है। साथ ही सीतापाठ मार्ग की ओर चार से पांच गलियां कच्ची बनी हुई है। यही नहीं मंदिर के पहले कॉलोनी में कहीं पर भी सड़क नहीं है। इन गलियों में बारिश में सुरक्षित निकलना तक दुश्वार हो जाता है। वहीं, स्ट्रीट लाइटों का अभाव बना हुआ है। इससे कई गलियों में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है।
-- -
सीतापाठ मंदिर मार्ग में अधूरा पड़ा सड़क निर्माण
वार्ड में धार्मिक स्थलों में से प्रमुख स्थान सीतापाठ मंदिर है, जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर जाते हैं। हल्की बारिश होने पर सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है। ऐसे में बारिश तो दूर पैदल तक सुरक्षित निकलना मुश्किल हो जाता है। इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है।
-- -
नाली के अभाव में सड़क निकारे जमा हो रहा पानी
वार्ड में सिंचाई विभाग कॉलोनी से तालाबपुरा की ओर मार्ग में सीसी सड़क का निर्माण तो किया गया है। लेकिन, नाली न होने से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। हालत यह है कि नालियों का पानी सड़क किनारे जमा बना हुआ है। कहीं पर तो चौक होने से जाने से निकासी तक नहीं हो पा रही है। इससे दूषित दुर्गंध उठ रही है। राहगीरों को निकलना तक मुश्किल है।
-- -
बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय
वार्ड में सिंचाई विभाग कॉलोनी तिराहा के पास सीतापाठ मार्ग के किनारे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है। वर्तमान में सार्वजनिक शौचालय तैयार है। लेकिन, खुल नहीं रहा है। वर्तमान में इसमें ताला लटक रहा है। ऐसे में लोग इसका उपयोग तक नहीं कर पा रहे हैं।
-- -
फोटो- 08
कैप्सन- रामचरन विश्वकर्मा
घर के सामने सड़क व नाली का निर्माण किया गया है, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था ठीक न होने से रास्ते में जमा हो जाता है।
- रामचरन विश्वकर्मा
-- -
फोटो- 09
कैप्सन- रामरतन शर्मा
सीतापाठ मार्ग में सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। गली भी कच्ची बनी हुई है। इससे सुरक्षित निकलना तक मुश्किल है।
- रामरतन शर्मा
-- -
फोटो- 10
कैप्सन- रामकिंकर, सभासद
वार्ड में अब तक दस गलियों में सड़क का निर्माण हो चुका है। 18 गलियों में सड़क का अभाव है। 20 स्ट्रीट लाइटों की कमी है। खराब लाइटें भी मरम्मत के बाद लगाई नहीं गईं हैं।
- रामकिंकर, सभासद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नगर पालिका के वार्ड 21 तालाबपुरा द्वितीय में विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। यहां पर कच्ची व खस्ताहाल सड़कें पोल खोल रहीं हैं। यहां पर सीतापाठ मंदिर के पास कॉलोनी में अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। कच्ची गलियों के साथ नाली न होने से दूषित पानी की निकासी नहीं हो रही है। यही नहीं मंदिर मार्ग तक सड़क से अधूरा पड़ा हुआ है। कच्चा रास्ता होने से गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
तालाबपुरा द्वितीय में लगभग डेढ़ दर्जन गलियों में सड़क का निर्माण न होने से कच्ची पड़ी हुई हैं। यहां पर सड़क ही नहीं नाली तक का निर्माण नहीं किया गया है। कच्ची गलियां होने से दूषित पानी बह रहा है। कई गलियों में तो निकलना तक मुश्किल हो रहा है। यह हाल तालाबपुरा में बिदुआ कॉलोनी में बना हुआ है। साथ ही सीतापाठ मार्ग की ओर चार से पांच गलियां कच्ची बनी हुई है। यही नहीं मंदिर के पहले कॉलोनी में कहीं पर भी सड़क नहीं है। इन गलियों में बारिश में सुरक्षित निकलना तक दुश्वार हो जाता है। वहीं, स्ट्रीट लाइटों का अभाव बना हुआ है। इससे कई गलियों में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापाठ मंदिर मार्ग में अधूरा पड़ा सड़क निर्माण
वार्ड में धार्मिक स्थलों में से प्रमुख स्थान सीतापाठ मंदिर है, जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर जाते हैं। हल्की बारिश होने पर सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है। ऐसे में बारिश तो दूर पैदल तक सुरक्षित निकलना मुश्किल हो जाता है। इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है।
नाली के अभाव में सड़क निकारे जमा हो रहा पानी
वार्ड में सिंचाई विभाग कॉलोनी से तालाबपुरा की ओर मार्ग में सीसी सड़क का निर्माण तो किया गया है। लेकिन, नाली न होने से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। हालत यह है कि नालियों का पानी सड़क किनारे जमा बना हुआ है। कहीं पर तो चौक होने से जाने से निकासी तक नहीं हो पा रही है। इससे दूषित दुर्गंध उठ रही है। राहगीरों को निकलना तक मुश्किल है।
बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय
वार्ड में सिंचाई विभाग कॉलोनी तिराहा के पास सीतापाठ मार्ग के किनारे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है। वर्तमान में सार्वजनिक शौचालय तैयार है। लेकिन, खुल नहीं रहा है। वर्तमान में इसमें ताला लटक रहा है। ऐसे में लोग इसका उपयोग तक नहीं कर पा रहे हैं।
फोटो- 08
कैप्सन- रामचरन विश्वकर्मा
घर के सामने सड़क व नाली का निर्माण किया गया है, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था ठीक न होने से रास्ते में जमा हो जाता है।
- रामचरन विश्वकर्मा
फोटो- 09
कैप्सन- रामरतन शर्मा
सीतापाठ मार्ग में सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। गली भी कच्ची बनी हुई है। इससे सुरक्षित निकलना तक मुश्किल है।
- रामरतन शर्मा
फोटो- 10
कैप्सन- रामकिंकर, सभासद
वार्ड में अब तक दस गलियों में सड़क का निर्माण हो चुका है। 18 गलियों में सड़क का अभाव है। 20 स्ट्रीट लाइटों की कमी है। खराब लाइटें भी मरम्मत के बाद लगाई नहीं गईं हैं।
- रामकिंकर, सभासद