{"_id":"694aef5332f0c28acf058d4d","slug":"a-man-who-defrauded-people-of-millions-of-rupees-by-issuing-fake-appointment-letters-has-been-arrested-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-148468-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: फर्जी नियुक्तिपत्र देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: फर्जी नियुक्तिपत्र देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
- शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर सौ से अधिक लोगों से ठगे रुपये, अधिकारियों और कार्यालयों की फर्जी रबर मोहरें मिलीं
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शिक्षा विभाग में लिपिक व चपरासी के पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने सौ से ज्यादा लोगो के साथ धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपये ठगे हैं। उसके पास से अलग-अलग अधिकारियों व कार्यालयों की रबड़ मोहरें, नकद रुपये सहित अन्य वस्तुएं बरामद कीं। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।
जखौरा अंतर्गत ग्राम चकनगवांस निवासी देवेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें सूरज सिंह, समर सिंह बुंदेला, समर सिंह बुंदेला के माता-पिता, संग्राम सिंह बुंदेला, अमर सिंह, आराधना, भागवेंद्र, घनश्याम, यश निरपत सिंह, आदित्य, रघुवीर, जासवीन पर शिक्षा विभाग में लिपिक व चपरासी पद की नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था। यह भी बताया था कि नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी तेरह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी थी। जिसमें सूरज पुत्र भागीरथ अहिरवार निवासी डूमरा मोहल्ला कस्बा जखौरा मुख्य सूत्रधार और आरोपी पाया गया था। पुलिस टीमें उसे पकड़ने में जुटी हुई थीं। मंगलवार को थाना जखौरा पुलिस ने वांछित आरोपी सूरज को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कल्यानपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार लिया। आरोपी के पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन, 74030 रुपये, एक बाइक, एक सोने का हार, विभिन्न अधिकारियों व कार्यालयों की रबर मोहरें, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड मिला। पूछताछ में पुलिस को गिरफ्तार सूरज ने बताया कि उसने पीड़ित देवेंद्र को बताया था कि वह बीएसए ऑफिस में चपरासी के पद पर तैनात है।
शिक्षा विभाग में अधिकारियों से उसकी अच्छी पकड़ है। वह चपरासी व बाबू के पद पर लोगों की नौकरी लगवा सकता हूं। दो वर्ष पूर्व उसने देवेंद्र व उसके रिश्तेदारों से शिक्षा विभाग में संविदा पर बाबू व चपरासी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये लिए थे। इसके बाद उसने कंप्यूटर के माध्यम फर्जी नियुक्ति पत्र बनवाए तथा फर्जी मोहरें बनवाकर उन पर हस्ताक्षर करके फर्जी नियुक्ति पत्र डाक के माध्यम से दे दिए थे। अब तक इस तरीके से उसने सौ से अधिक लोगो के साथ धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपये कमाएं हैं और धोखाधड़ी के रुपयों से बाइक, ज्वैलरी, मोबाइल फोन सहित अन्य वस्तुओं को खरीदकर अपने ऐशो-आराम पर खर्च किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना जखौरा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार बैस, निरीक्षक मुनेश भारती सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
-- -- --
फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। आगे जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शिक्षा विभाग में लिपिक व चपरासी के पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने सौ से ज्यादा लोगो के साथ धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपये ठगे हैं। उसके पास से अलग-अलग अधिकारियों व कार्यालयों की रबड़ मोहरें, नकद रुपये सहित अन्य वस्तुएं बरामद कीं। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।
जखौरा अंतर्गत ग्राम चकनगवांस निवासी देवेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें सूरज सिंह, समर सिंह बुंदेला, समर सिंह बुंदेला के माता-पिता, संग्राम सिंह बुंदेला, अमर सिंह, आराधना, भागवेंद्र, घनश्याम, यश निरपत सिंह, आदित्य, रघुवीर, जासवीन पर शिक्षा विभाग में लिपिक व चपरासी पद की नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था। यह भी बताया था कि नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी तेरह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी थी। जिसमें सूरज पुत्र भागीरथ अहिरवार निवासी डूमरा मोहल्ला कस्बा जखौरा मुख्य सूत्रधार और आरोपी पाया गया था। पुलिस टीमें उसे पकड़ने में जुटी हुई थीं। मंगलवार को थाना जखौरा पुलिस ने वांछित आरोपी सूरज को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कल्यानपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार लिया। आरोपी के पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन, 74030 रुपये, एक बाइक, एक सोने का हार, विभिन्न अधिकारियों व कार्यालयों की रबर मोहरें, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड मिला। पूछताछ में पुलिस को गिरफ्तार सूरज ने बताया कि उसने पीड़ित देवेंद्र को बताया था कि वह बीएसए ऑफिस में चपरासी के पद पर तैनात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षा विभाग में अधिकारियों से उसकी अच्छी पकड़ है। वह चपरासी व बाबू के पद पर लोगों की नौकरी लगवा सकता हूं। दो वर्ष पूर्व उसने देवेंद्र व उसके रिश्तेदारों से शिक्षा विभाग में संविदा पर बाबू व चपरासी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये लिए थे। इसके बाद उसने कंप्यूटर के माध्यम फर्जी नियुक्ति पत्र बनवाए तथा फर्जी मोहरें बनवाकर उन पर हस्ताक्षर करके फर्जी नियुक्ति पत्र डाक के माध्यम से दे दिए थे। अब तक इस तरीके से उसने सौ से अधिक लोगो के साथ धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपये कमाएं हैं और धोखाधड़ी के रुपयों से बाइक, ज्वैलरी, मोबाइल फोन सहित अन्य वस्तुओं को खरीदकर अपने ऐशो-आराम पर खर्च किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना जखौरा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार बैस, निरीक्षक मुनेश भारती सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। आगे जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर
