{"_id":"686c15a352ad8a8f740d7dc4","slug":"after-marriage-in-the-temple-the-bride-cheated-him-ran-away-with-the-jewellery-after-a-month-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-138653-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: मंदिर में शादी के बाद दुल्हन ने दिया धोखा, एक माह बाद जेवरात लेकर भागी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: मंदिर में शादी के बाद दुल्हन ने दिया धोखा, एक माह बाद जेवरात लेकर भागी
विज्ञापन

- चार बिचौलियों ने साठ हजार रुपये लेकर कराया था विवाह, डीएम से की कार्रवाई की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। थाना बार के ग्राम टौरिया में एक युवक के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी सामने आई है। यहां चार लोगों ने 60 हजार रुपये लेकर एक महिला से कुंडेश्वर मंदिर में शादी करवा दी। इसके एक माह बाद महिला सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व मोबाइल फोन लेकर भाग गई। पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना बार के ग्राम टौरिया निवासी बूठे सेन ने बताया कि 4 जून को एक गांव के चार लोग उसके पास आए और उसके छोटे पुत्र रूप लाल का विवाह करवाने की बात करने लगे थे। शादी करवाने के एवज में 60 हजार रुपये मांगे थे। आरोपियों ने उन्हें रूपलाल की शादी करवाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद उसने चारों बिचौलियों को 60 हजार रुपये नकद दे दिए थे। इसके बाद बिचौलियों ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ क्षेत्र स्थित कुंडेश्वर मंदिर में एक युवती के साथ जयमाला करवाकर शादी करवा दी थी। इसका वीडियो भी बनाया गया था। इसके बाद उक्त युवती घर पर रहने लगी थी। 5 जुलाई की रात को उक्त युवती रात करीब दो बजे सोने-चांदी के जेवरात, दस हजार रुपये नकद और रूपलाल का मोबाइल लेकर बिना बताए चली गई। जब युवती जा रही थी तो परिवार वालों ने देखा था कि एक युवक बाइक से आया था और युवती को बैठाकर ले गया था। दूसरे दिन जब इस बात का उलाहना बिचौलियों को दिया तो वह उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए थे और जान से मारने की धमकी दी। जब उन्होंने बाइक के नंबर के आधार पर जांच की तो पता चला कि उक्त बाइक का स्वामी एक बिचौलिया है। लोगों ने यह भी बताया कि उक्त लोग सीधे-साधे लोगों की शादी कराने के नाम पर रुपये लेकर हड़प लेते हैं। घटना की शिकायत चिकलौटा चौकी पुलिस से की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित बूठे ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया और कार्रवाई करने की मांग की।
-- -- -
बिचौलियों के रुपये लेने और युवती से जयमाला की वीडियो मौजूद
शादी के नाम पर ठगे गए बूठे ने बताया जब उसने बिचौलियों को 60 हजार रुपये दिए थे, उसका वीडियो उसके पास मौजूद है। इसके साथ कुंडेश्वर में युवती के साथ हुई जयमाला का वीडियो भी मौजूद है।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। थाना बार के ग्राम टौरिया में एक युवक के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी सामने आई है। यहां चार लोगों ने 60 हजार रुपये लेकर एक महिला से कुंडेश्वर मंदिर में शादी करवा दी। इसके एक माह बाद महिला सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व मोबाइल फोन लेकर भाग गई। पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना बार के ग्राम टौरिया निवासी बूठे सेन ने बताया कि 4 जून को एक गांव के चार लोग उसके पास आए और उसके छोटे पुत्र रूप लाल का विवाह करवाने की बात करने लगे थे। शादी करवाने के एवज में 60 हजार रुपये मांगे थे। आरोपियों ने उन्हें रूपलाल की शादी करवाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद उसने चारों बिचौलियों को 60 हजार रुपये नकद दे दिए थे। इसके बाद बिचौलियों ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ क्षेत्र स्थित कुंडेश्वर मंदिर में एक युवती के साथ जयमाला करवाकर शादी करवा दी थी। इसका वीडियो भी बनाया गया था। इसके बाद उक्त युवती घर पर रहने लगी थी। 5 जुलाई की रात को उक्त युवती रात करीब दो बजे सोने-चांदी के जेवरात, दस हजार रुपये नकद और रूपलाल का मोबाइल लेकर बिना बताए चली गई। जब युवती जा रही थी तो परिवार वालों ने देखा था कि एक युवक बाइक से आया था और युवती को बैठाकर ले गया था। दूसरे दिन जब इस बात का उलाहना बिचौलियों को दिया तो वह उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए थे और जान से मारने की धमकी दी। जब उन्होंने बाइक के नंबर के आधार पर जांच की तो पता चला कि उक्त बाइक का स्वामी एक बिचौलिया है। लोगों ने यह भी बताया कि उक्त लोग सीधे-साधे लोगों की शादी कराने के नाम पर रुपये लेकर हड़प लेते हैं। घटना की शिकायत चिकलौटा चौकी पुलिस से की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित बूठे ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया और कार्रवाई करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिचौलियों के रुपये लेने और युवती से जयमाला की वीडियो मौजूद
शादी के नाम पर ठगे गए बूठे ने बताया जब उसने बिचौलियों को 60 हजार रुपये दिए थे, उसका वीडियो उसके पास मौजूद है। इसके साथ कुंडेश्वर में युवती के साथ हुई जयमाला का वीडियो भी मौजूद है।