{"_id":"6836119f6be8769a3e0b7a4d","slug":"airport-excavation-work-started-for-boundary-wall-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-135947-2025-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"हवाई अड्डा : चहारदीवारी के लिए खोदाई शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हवाई अड्डा : चहारदीवारी के लिए खोदाई शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
ललितपुर। पांच वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने जनपद में हवाई अड्डा निर्माण की घोषणा की थी। उसी समय मध्यप्रदेश सरकार ने दतिया में भी हवाई अड्डा निर्माण की घोषणा की थी। दतिया में हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है, जिसका शुभारंभ 31 मई को होने जा रहा है। लेकिन, जनपद में हवाई अड्डा निर्माण में अभी बाउंड्रीवाल का कार्य ही प्रारंभ हुआ है।
शहर की सीमा पर सेवनी गांव में बनने वाले हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य हाल में पूर्ण हुआ है। जिला प्रशासन ने हवाई पट्टी और उससे सटे गांव सेवनी में 390 एकड़ भूमि चिह्नित कर शासन को प्रस्ताव भेजा। इसके बाद अक्तूबर 2021 से जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण शुरू किया। इसमें 78 एकड़ भूमि रक्षा व कुछ अन्य विभाग सहित निजी भूमि शामिल थी। जिला प्रशासन ने आपसी सामंजस्य से नागरिक उड्डयन विभाग के नाम बैनामे कराए, लेकिन 12 एकड़ विवादित भूमि के वाद न्यायालय में चलने के कारण प्रशासन ने ऐसी भूमि का अधिग्रहण कर इसे नागरिक उड्डयन विभाग के सुपुर्द किया। यहां करीब सात किमी लंबी बाउंड्रीवाल का निर्माण होना है, इसके लिए करीब चार किमी में खोदाई हो चुकी है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
भूमि अधिग्रहण पूर्ण हो चुका है। बाउंड्री वाल के लिए न्यास खोदाई का काम चल रहा है, अब तक करीब चार किमी लंबी न्यास खोदी जा चुकी है।-चंद्रभूषण प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर।
Trending Videos
शहर की सीमा पर सेवनी गांव में बनने वाले हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य हाल में पूर्ण हुआ है। जिला प्रशासन ने हवाई पट्टी और उससे सटे गांव सेवनी में 390 एकड़ भूमि चिह्नित कर शासन को प्रस्ताव भेजा। इसके बाद अक्तूबर 2021 से जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण शुरू किया। इसमें 78 एकड़ भूमि रक्षा व कुछ अन्य विभाग सहित निजी भूमि शामिल थी। जिला प्रशासन ने आपसी सामंजस्य से नागरिक उड्डयन विभाग के नाम बैनामे कराए, लेकिन 12 एकड़ विवादित भूमि के वाद न्यायालय में चलने के कारण प्रशासन ने ऐसी भूमि का अधिग्रहण कर इसे नागरिक उड्डयन विभाग के सुपुर्द किया। यहां करीब सात किमी लंबी बाउंड्रीवाल का निर्माण होना है, इसके लिए करीब चार किमी में खोदाई हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भूमि अधिग्रहण पूर्ण हो चुका है। बाउंड्री वाल के लिए न्यास खोदाई का काम चल रहा है, अब तक करीब चार किमी लंबी न्यास खोदी जा चुकी है।-चंद्रभूषण प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर।