{"_id":"692f3344c54bed3c0100ba84","slug":"bar-ranger-falls-down-stairs-at-residence-dies-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147212-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: बार रेंजर आवास पर सीढि़यों से गिरे, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: बार रेंजर आवास पर सीढि़यों से गिरे, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
दो वर्ष से बार रेंज में थे तैनात, बेटी की शादी करके हाल ही में लौटे थे अपने कार्यस्थल पर, हार्ट अटैक से मौत की संभावना
संवाद न्यूज एजेंसी
बार/ललितपुर। वन प्रभाग की बार रेंज में तैनात क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार अवस्थी (59) निवासी कानपुर की मंगलवार को मौत हो गई। वह आवास पर थे और सीढि़यों पर चढ़ते समय नीचे गिरकर अचेत हो गए थे। आनन फानन उनको मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उनके शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
उप प्रभागीय निदेशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जनपद की बार रेंज में अरुण कुमार अवस्थी जून वर्ष 2023 में रेंजर के पद पर नियुक्त हुए थे। मंगलवार की शाम करीब छह बजे वह अपने कार्यालय से आवास पर जाते समय किसी से फोन पर वार्ता करते हुए आवास की सीढ़ियां चढ़ रहे थे। अचानक सीढ़ियों से गिर गए और अचेत हो गए। गिरने की आवाज सुनकर अधीनस्थ कर्मचारी उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उनका ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। विभाग के कर्मचारी 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उनके शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। वन रेंजर की मौत की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई थी। सूचना पर वह ललितपुर के लिए रवाना हो चुके थे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अभी 21 नवंबर को अपनी पुत्री की शादी की थी और हाल ही में वह अपने कार्यस्थल पर वापस लौटकर आए थे। हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई जा रही है। शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं। उप प्रभागीय निदेशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बार/ललितपुर। वन प्रभाग की बार रेंज में तैनात क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार अवस्थी (59) निवासी कानपुर की मंगलवार को मौत हो गई। वह आवास पर थे और सीढि़यों पर चढ़ते समय नीचे गिरकर अचेत हो गए थे। आनन फानन उनको मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उनके शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
उप प्रभागीय निदेशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जनपद की बार रेंज में अरुण कुमार अवस्थी जून वर्ष 2023 में रेंजर के पद पर नियुक्त हुए थे। मंगलवार की शाम करीब छह बजे वह अपने कार्यालय से आवास पर जाते समय किसी से फोन पर वार्ता करते हुए आवास की सीढ़ियां चढ़ रहे थे। अचानक सीढ़ियों से गिर गए और अचेत हो गए। गिरने की आवाज सुनकर अधीनस्थ कर्मचारी उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उनका ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। विभाग के कर्मचारी 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उनके शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। वन रेंजर की मौत की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई थी। सूचना पर वह ललितपुर के लिए रवाना हो चुके थे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अभी 21 नवंबर को अपनी पुत्री की शादी की थी और हाल ही में वह अपने कार्यस्थल पर वापस लौटकर आए थे। हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई जा रही है। शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं। उप प्रभागीय निदेशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन