{"_id":"692f3e9cb7b4b0c7fd081a90","slug":"goods-trains-start-running-on-khajuraho-cod-line-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147194-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: खजुराहो कॉड लाइन पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: खजुराहो कॉड लाइन पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
- दस दिन पहले प्रमुख मुख्य अभियंता ने किया था विद्युतीकरण व गति का परीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। महोबा-ललितपुर लाइन पर नवनिर्मित खजुराहो कॉड लाइन पर मालगाड़ियों का संचालन अब शुरू हो गया है। इस लाइन के निर्माण से अब रेल कनेक्टिविटी में बड़ा लाभ मिलेगा।
महोबा-ललितपुर सेक्शन में दो किलोमीटर लंबी खजुराहो कॉड लाइन का निर्माण अब पूरा कर लिया गया है और रेलवे द्वारा यह कॉड लाइन 33.40 करोड़ की लागत से तैयार की गई है। इस रेल लाइन पर विद्युतीकरण का काम भी पूरा होने के बाद बीते माह 22 नवंबर को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता द्वारा गति परीक्षण एवं विद्युतीकरण का निरीक्षण भी किया था। अब इस कॉड लाइन के निर्माण और विद्युतीकरण पूरा होने के बाद इस लाइन पर अब मालगाड़ियाें का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। बीते एक दिसंबर को इस नई कॉड लाइन पर प्रथम मालगाड़ी का संचालन किया गया।
-- -- -
खजुराहो कॉड लाइन का निर्माण और विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद अब इस नई कॉड लाइन पर मालगाड़ियों का संचालन एक दिसंबर से शुरू कर दिया गया है।
-मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, रेलवे झांसी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। महोबा-ललितपुर लाइन पर नवनिर्मित खजुराहो कॉड लाइन पर मालगाड़ियों का संचालन अब शुरू हो गया है। इस लाइन के निर्माण से अब रेल कनेक्टिविटी में बड़ा लाभ मिलेगा।
महोबा-ललितपुर सेक्शन में दो किलोमीटर लंबी खजुराहो कॉड लाइन का निर्माण अब पूरा कर लिया गया है और रेलवे द्वारा यह कॉड लाइन 33.40 करोड़ की लागत से तैयार की गई है। इस रेल लाइन पर विद्युतीकरण का काम भी पूरा होने के बाद बीते माह 22 नवंबर को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता द्वारा गति परीक्षण एवं विद्युतीकरण का निरीक्षण भी किया था। अब इस कॉड लाइन के निर्माण और विद्युतीकरण पूरा होने के बाद इस लाइन पर अब मालगाड़ियाें का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। बीते एक दिसंबर को इस नई कॉड लाइन पर प्रथम मालगाड़ी का संचालन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खजुराहो कॉड लाइन का निर्माण और विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद अब इस नई कॉड लाइन पर मालगाड़ियों का संचालन एक दिसंबर से शुरू कर दिया गया है।
-मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, रेलवे झांसी।