{"_id":"692f3da2082a6aec24095e48","slug":"two-racks-of-urea-will-provide-great-relief-to-farmers-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147171-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: यूरिया की दो रैक से मिलेगी किसानों को बड़ी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: यूरिया की दो रैक से मिलेगी किसानों को बड़ी राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
- एक रैक आज तो दो दिन बाद यूरिया की दूसरी रैक आने की संभावना
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में यूरिया की बढ़ती मांग को देखते हुए सहकारी समितियों व प्राइवेट दुकानों के लिए यूरिया की दो रैक आ रही हैं, जिनमें बुधवार को आने वाली रैक से जनपद को 2677 मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा। जबकि इसके दो दिन बाद एक और यूरिया की रैक आनी है, जिसमें पीसीएफ के लिए 2674 मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी।
जनपद में यूरिया के वितरण के लिए 47 हजार 848 मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत जनपद में अब तक लगभग 28909 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है। इसके बाद भी लगातार यूरिया की मांग बढ़ती जा रही है। वहीं कई प्राइवेट दुकानों पर खाद का स्टॉक अब काफी कम बचा हुआ है, जिसके चलते अब कृषि विभाग और सहकारिता द्वारा मांग होने पर यूरिया की दो रैक जनपद आ रही हैं। इनमें इस माह की पहली रैक बुधवार को और इसके दो दिन बाद दूसरी रैक आने की संभावना जताई जा रही है। इसमें एक रैक में 2627.41 मीट्रिक टन यूरिया आ रही है, जिसमें प्राइवेट के लिए 1606.446 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि बाकी समिति के लिए 1070.964 मीट्रिक टन यूरिया मिलेगी। वहीं पीसीएफ के लिए दूसरी रैक आ रही है, जिसमें 2674.4 मीट्रिक टन यूरिया होगी, जो सिर्फ सहकारी समितियों व पीसीएफ के केंद्रों को ही पहुंचाई जाएगी। अपर कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक रैक बुधवार को सुबह आ सकती है, जबकि इसके बाद इफको की यूरिया की दूसरी रैक भी लगी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में यूरिया की बढ़ती मांग को देखते हुए सहकारी समितियों व प्राइवेट दुकानों के लिए यूरिया की दो रैक आ रही हैं, जिनमें बुधवार को आने वाली रैक से जनपद को 2677 मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा। जबकि इसके दो दिन बाद एक और यूरिया की रैक आनी है, जिसमें पीसीएफ के लिए 2674 मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी।
जनपद में यूरिया के वितरण के लिए 47 हजार 848 मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत जनपद में अब तक लगभग 28909 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है। इसके बाद भी लगातार यूरिया की मांग बढ़ती जा रही है। वहीं कई प्राइवेट दुकानों पर खाद का स्टॉक अब काफी कम बचा हुआ है, जिसके चलते अब कृषि विभाग और सहकारिता द्वारा मांग होने पर यूरिया की दो रैक जनपद आ रही हैं। इनमें इस माह की पहली रैक बुधवार को और इसके दो दिन बाद दूसरी रैक आने की संभावना जताई जा रही है। इसमें एक रैक में 2627.41 मीट्रिक टन यूरिया आ रही है, जिसमें प्राइवेट के लिए 1606.446 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि बाकी समिति के लिए 1070.964 मीट्रिक टन यूरिया मिलेगी। वहीं पीसीएफ के लिए दूसरी रैक आ रही है, जिसमें 2674.4 मीट्रिक टन यूरिया होगी, जो सिर्फ सहकारी समितियों व पीसीएफ के केंद्रों को ही पहुंचाई जाएगी। अपर कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक रैक बुधवार को सुबह आ सकती है, जबकि इसके बाद इफको की यूरिया की दूसरी रैक भी लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन