{"_id":"692f3efb5696b6443c0108c7","slug":"with-the-increase-in-stamp-duty-exemption-women-have-also-bought-a-lot-of-property-lalitpur-news-c-131-ltp1020-147181-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: स्टांप ड्यूटी में छूट का दायरा बढ़ने से महिलाओं ने भी खरीदी खूब संपत्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: स्टांप ड्यूटी में छूट का दायरा बढ़ने से महिलाओं ने भी खरीदी खूब संपत्ति
विज्ञापन
विज्ञापन
- प्रतिमाह करीब 70 प्रतिशत बैनामे महिलाओं के नाम हो रहे
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। महिलाओं को एक करोड़ तक संपत्ति क्रय करने में स्टांप ड्यूटी में छूट का दायरा बढ़ाए जाने से बीते तीन माह में 660 महिलाओं ने इसका लाभ लिया है। इन्होंने 63.39 करोड़ की संपत्ति क्रय करते हुए 63.39 लाख रुपये स्टांप छूट प्राप्त की है। विभागीय आंकड़ों पर नजर डालें तो करीब 70 प्रतिशत बैनामे महिलाओं के नाम पर हो रहे हैं।
पूर्व में महिलाओं को दस लाख की संपत्ति पर ही एक प्रतिशत तक की छूट मिलती थी। अब लेकिन यह दायरा बढ़ाकर करोड़ कर दिया गया है। इससे अधिकांश स्टांप शुल्क बचाने के लिए महिलाओं के नाम पर लोग संपत्ति का क्रय-विक्रय कर रहे हैं। अधिकांश महिलाओं के नाम पर बैनामे हो रहे हैं। लोग घर की महिलाओं के नाम छूट के चलते संपत्ति खरीद रहे हैं। ऐसे में जनपद में कुछ वर्षों में अधिकांश संपत्ति की मालिक महिलाएं ही हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
महिलाओं को एक करोड़ की संपत्ति क्रय करने में एक प्रतिशत की अतरिक्त छूट स्टांप शुल्क में दी जाती है। इससे अब अधिकांश बैनामे महिलाओं के नाम हो रहे हैं।
केके दीक्षित, एआईजी स्टांप
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। महिलाओं को एक करोड़ तक संपत्ति क्रय करने में स्टांप ड्यूटी में छूट का दायरा बढ़ाए जाने से बीते तीन माह में 660 महिलाओं ने इसका लाभ लिया है। इन्होंने 63.39 करोड़ की संपत्ति क्रय करते हुए 63.39 लाख रुपये स्टांप छूट प्राप्त की है। विभागीय आंकड़ों पर नजर डालें तो करीब 70 प्रतिशत बैनामे महिलाओं के नाम पर हो रहे हैं।
पूर्व में महिलाओं को दस लाख की संपत्ति पर ही एक प्रतिशत तक की छूट मिलती थी। अब लेकिन यह दायरा बढ़ाकर करोड़ कर दिया गया है। इससे अधिकांश स्टांप शुल्क बचाने के लिए महिलाओं के नाम पर लोग संपत्ति का क्रय-विक्रय कर रहे हैं। अधिकांश महिलाओं के नाम पर बैनामे हो रहे हैं। लोग घर की महिलाओं के नाम छूट के चलते संपत्ति खरीद रहे हैं। ऐसे में जनपद में कुछ वर्षों में अधिकांश संपत्ति की मालिक महिलाएं ही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं को एक करोड़ की संपत्ति क्रय करने में एक प्रतिशत की अतरिक्त छूट स्टांप शुल्क में दी जाती है। इससे अब अधिकांश बैनामे महिलाओं के नाम हो रहे हैं।
केके दीक्षित, एआईजी स्टांप