{"_id":"697e4ecea246dbb5f009fed4","slug":"cash-and-jewellery-stolen-from-taxi-drivers-house-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-150847-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: टैक्सी चालक के घर से नकदी व जेवरात चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: टैक्सी चालक के घर से नकदी व जेवरात चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली सदर के ग्राम पनारी में हुई घटना, रात्रि गश्त व्यवस्था की खुली पोल
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई, जब शुक्रवार की रात चोर ने ग्राम पनारी में किराये पर रह रहे टैक्सी चालक के घर को निशाना बनाया। चोर यहां से नकद और जेवरात चुरा ले गया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
थाना बार के ग्राम मथुरा सेमरा निवासी महेंद्र प्रताप सिंह कोतवाली सदर के ग्राम पनारी में किराये पर रहते हैं। वे गल्ला मंडी में लोडिंग टैक्सी चलाते हैं। शुक्रवार की रात वे अपने परिजनों संग घर में सो रहे थे। देर रात करीब 3 बजे चोर घर में घुसा। जेवरात और करीब 20-25 हजार रुपये नकद उठा ले गया। रात को खटपट की आवाज सुनाई दी तो उनकी नींद खुली। उन्होंने चोर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह गाड़ी चालू कर मौके से भाग निकला।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर दिख रहा है। उन्होंने डायल-112 पर कॉल किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर चली गई थी। पीड़ित महेंद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है।
हाईवे पर स्थित दुकान में हुई चोरी पर भी नहीं हुई कार्रवाई
शहर के मोहल्ला रावतयाना निवासी रोहित यादव की दुकान झांसी सागर नेशनल हाईवे-44 पर आरएमवी कॉलेज मोड़ के पास स्थित है। 23 जनवरी की रात को चोरों ने दुकान के ताले तोड़े और वहां रखे एक डबल गैस भट्टी, एक सिलिंडर, तीन पतीला पीतल के, सिगरेट का डिब्बा, बिस्कुट, नमकिन, विभिन्न कंपनियों के गुटखे, साउंड सिस्टम, टंकी और पांच हजार रुपये चोरी कर ले गए थे। पुलिस को शिकायती पत्र दिया था लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई, जब शुक्रवार की रात चोर ने ग्राम पनारी में किराये पर रह रहे टैक्सी चालक के घर को निशाना बनाया। चोर यहां से नकद और जेवरात चुरा ले गया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
थाना बार के ग्राम मथुरा सेमरा निवासी महेंद्र प्रताप सिंह कोतवाली सदर के ग्राम पनारी में किराये पर रहते हैं। वे गल्ला मंडी में लोडिंग टैक्सी चलाते हैं। शुक्रवार की रात वे अपने परिजनों संग घर में सो रहे थे। देर रात करीब 3 बजे चोर घर में घुसा। जेवरात और करीब 20-25 हजार रुपये नकद उठा ले गया। रात को खटपट की आवाज सुनाई दी तो उनकी नींद खुली। उन्होंने चोर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह गाड़ी चालू कर मौके से भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर दिख रहा है। उन्होंने डायल-112 पर कॉल किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर चली गई थी। पीड़ित महेंद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है।
हाईवे पर स्थित दुकान में हुई चोरी पर भी नहीं हुई कार्रवाई
शहर के मोहल्ला रावतयाना निवासी रोहित यादव की दुकान झांसी सागर नेशनल हाईवे-44 पर आरएमवी कॉलेज मोड़ के पास स्थित है। 23 जनवरी की रात को चोरों ने दुकान के ताले तोड़े और वहां रखे एक डबल गैस भट्टी, एक सिलिंडर, तीन पतीला पीतल के, सिगरेट का डिब्बा, बिस्कुट, नमकिन, विभिन्न कंपनियों के गुटखे, साउंड सिस्टम, टंकी और पांच हजार रुपये चोरी कर ले गए थे। पुलिस को शिकायती पत्र दिया था लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
