{"_id":"697bb5c7622a3567ba030af3","slug":"royal-chaubyana-and-rameshra-club-won-the-match-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-150744-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: रॉयल, चौबयाना व रमेशरा क्लब ने जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: रॉयल, चौबयाना व रमेशरा क्लब ने जीता मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
एमएलए कप : तुवन मंदिर परिसर में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। तुवन मंदिर परिसर में सदर विधायक कप में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। बृहस्पतिवार को तीन मुकाबले आयोजित किए गए। इन मुकाबलों में रॉयल, चौबयाना व रमेशरा क्लब की टीम विजयी रही।
पहला मैच रॉयल चैलेंज बुंदेलखंड व पावर क्लब ललितपुर के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 107 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पावर क्लब की पूरी टीम 10.1 ओवर में 75 रन बनाकर आउट हो गई। रॉयल चैलेंज ने 32 रनों से मैच जीत लिया। दूसरा मैच चौबयाना क्रिकेट क्लब व मां ललितेश्वरी टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेवाजी करते हुए चौबयाना क्रिकेट क्लब ने 12 ओवर में दस विकेट खोकर 91 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां ललितेश्वरी टीम 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 82 रन ही बना पाई। चौबयाना की टीम 9 रन से मैच जीत गई।
तीसरा मैच रमेशरा क्लब व अमझरा सरकार टीम के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए अमझरा सरकार ने 10 ओवर 2 गेंद में 63 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रमेशरा क्लब टीम ने मात्र 6 ओवर 4 गेंद में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रमेशरा ने सात विकेट से मैच जीत लिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी कोटीराम तिवारी, मनी गौतम व चेतराम शुक्ला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला प्रचारक वीर, जिला कार्यवाहक आशीष चौबे, सौरभ नायक, मोहन पेंटर, दीपेश राय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। तुवन मंदिर परिसर में सदर विधायक कप में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। बृहस्पतिवार को तीन मुकाबले आयोजित किए गए। इन मुकाबलों में रॉयल, चौबयाना व रमेशरा क्लब की टीम विजयी रही।
पहला मैच रॉयल चैलेंज बुंदेलखंड व पावर क्लब ललितपुर के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 107 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पावर क्लब की पूरी टीम 10.1 ओवर में 75 रन बनाकर आउट हो गई। रॉयल चैलेंज ने 32 रनों से मैच जीत लिया। दूसरा मैच चौबयाना क्रिकेट क्लब व मां ललितेश्वरी टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेवाजी करते हुए चौबयाना क्रिकेट क्लब ने 12 ओवर में दस विकेट खोकर 91 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां ललितेश्वरी टीम 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 82 रन ही बना पाई। चौबयाना की टीम 9 रन से मैच जीत गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरा मैच रमेशरा क्लब व अमझरा सरकार टीम के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए अमझरा सरकार ने 10 ओवर 2 गेंद में 63 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रमेशरा क्लब टीम ने मात्र 6 ओवर 4 गेंद में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रमेशरा ने सात विकेट से मैच जीत लिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी कोटीराम तिवारी, मनी गौतम व चेतराम शुक्ला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला प्रचारक वीर, जिला कार्यवाहक आशीष चौबे, सौरभ नायक, मोहन पेंटर, दीपेश राय आदि मौजूद रहे।
