{"_id":"697db132ecca3ce5d40ee66b","slug":"lalitpur-woman-s-health-deteriorates-during-train-journey-declared-dead-by-doctor-in-talbehat-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: ट्रेन यात्रा के दौरान महिला की बिगड़ी तबीयत, तालबेहट में डॉक्टर ने किया मृत घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: ट्रेन यात्रा के दौरान महिला की बिगड़ी तबीयत, तालबेहट में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार
डॉक्टर सूरज ने बताया कि महिला का पति बिना पोस्टमार्टम कराए ही एक निजी वाहन से शव को अपने गांव अयोध्या वापस ले गया है।
महिला को ले जाते परिजन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
क्षेत्र में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान शुक्रवार शाम एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तालबेहट रेलवे स्टेशन पर महिला को ट्रेन से उतारा गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद अयोध्या निवासी संगीता (लगभग 30 वर्ष) अपने पति इंद्रजीत के साथ सूरत से अपने गांव वापस जा रही थीं। इंद्रजीत सूरत में मजदूरी करते हैं। यात्रा के दौरान संगीता की तबीयत खराब होने पर इंद्रजीत तालबेहट रेलवे स्टेशन पर उतर गए। एंबुलेंस की मदद से पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद संगीता को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर सूरज ने बताया कि महिला का पति बिना पोस्टमार्टम कराए ही एक निजी वाहन से शव को अपने गांव अयोध्या वापस ले गया है। मृतक महिला के दो बच्चे हैं, जो अपने माता-पिता के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद अयोध्या निवासी संगीता (लगभग 30 वर्ष) अपने पति इंद्रजीत के साथ सूरत से अपने गांव वापस जा रही थीं। इंद्रजीत सूरत में मजदूरी करते हैं। यात्रा के दौरान संगीता की तबीयत खराब होने पर इंद्रजीत तालबेहट रेलवे स्टेशन पर उतर गए। एंबुलेंस की मदद से पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद संगीता को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर सूरज ने बताया कि महिला का पति बिना पोस्टमार्टम कराए ही एक निजी वाहन से शव को अपने गांव अयोध्या वापस ले गया है। मृतक महिला के दो बच्चे हैं, जो अपने माता-पिता के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
