सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Dost Police: Girl students visited the women's police station and learned about the working methods of the police.

दोस्त पुलिस : छात्राओं ने किया महिला थाने का भ्रमण, पुलिस के काम करने के तरीके जाने

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:04 AM IST
विज्ञापन
Dost Police: Girl students visited the women's police station and learned about the working methods of the police.
विज्ञापन
- महिला थानाध्यक्ष ने कहा पुलिस आपकी दोस्त, कोई परेशान करे तो करें कॉल
Trending Videos

लोगो जरूर लगाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। छात्राओं में पुलिस के प्रति झिझक तोड़ने और कानून पर भरोसा बढ़ाने के लिए अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बृहस्पतिवार को दोस्त पुलिस कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने महिला थाने का भ्रमण किया और पुलिस के काम करने की कार्यप्रणाली को जाना। महिला थानाध्यक्ष अनीता देवी ने छात्राओं से कहा कि पुलिस आपकी दोस्त है, अगर कोई परेशान करे तो बेझिझक कॉल करें।
महिला थानाध्यक्ष ने छात्राओं से कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि संकट के समय पुलिस को दोस्त की तरह याद करना चाहिए। कोई भी व्यक्ति जब किसी मुश्किल में होता है तो सबसे पहले सहायता के लिए पुलिस को ही खोजता है। किसी घटना की शिकायत मिलने पर जांच करती है और गंभीर मामलों में तत्काल रिपोर्ट दर्ज करती है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है। किसी भी प्रकार की धमकी या डर की स्थिति में तत्काल पुलिस से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि आमलोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौबीस घंटे उपलब्ध रहती है। छात्राओं ने थाने में अपराध रजिस्टर और किस प्रकार से रिपोर्ट दर्ज की जाती है, इसको जाना। इसके बाद सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात, मालखाना को देखा और इनके बारे में जानकारी हासिल की। कुछ छात्राओं के द्वारा प्रश्न भी पूछे गए, जिनके जवाब महिला थानाध्यक्ष ने दिए। इसके साथ महिला थानाध्यक्ष ने छात्राओं को डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090, गुड टच-बैड टच, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान, साइबर सुरक्षा, साइबर स्टाकिंग, साइबर ठगी से बचाव और कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान हेड कांस्टेबल जया, आशा, आकांक्षा, महिला सिपाही गुड्डन, आंचल, सिमरन आदि मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

---------
मिशन शक्ति के बताए फायदे
महिला थानाध्यक्ष ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देने के साथ साथ किशोरियों के साथ होने वाले अपराध और उनसे बचकर रहने के तरीके बताए। उन्होंने छात्राओं से डरकर नहीं डटकर लड़ने की बात कही। साथ में यह भी कहा कि अगर बेटियां डरेंगी नहीं तो उन्हें कोई खतरा नहीं पहुंचा सकता है।

--------
फोटो- 43
कैप्शन- आरुषी
थाने में पहली बार आई हूं। यहां पर पुलिस के काम करने के तरीके को देखा और समझा। अमर उजाला का छात्राओं के बीच पुलिस की झिझक तोड़ने का प्रयास सराहनीय है।- आरुषी, छात्रा
----------
फोटो- 44

कैप्शन- सुहानी

पहले सुना करते थे कि अपराध करने पर पुलिस हवालात में डाल देती है। आज यहां आकर हवालात को देखा। इसके साथ किस प्रकार से रिपोर्ट दर्ज की जाती है। इसके बारे में जानने का मौका मिला। - सुहानी, छात्रा
----------
फोटो- 45

कैप्शन-अनुष्का

अमर उजाला के इस कार्यक्रम के जरिए काफी कुछ सीखने को मिला। मिशन शक्ति सहित हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी मिली। इन नंबरों के बारे में वह अपनी साथी अन्य छात्राओं व परिवार के लोगों को जानकारी देगी।-अनुष्का साहू, छात्रा
----------
फोटो- 46

कैप्शन- पंछी राठौर

महिला थाने का भ्रमण कर यहां पर सीसीटीएनएस कार्यालय, जीडी कार्यालय, मालखाना को देखा। पुलिस किस प्रकार से शिकायती पत्र या घटना की जांच पड़ताल करती है। इसके बारे में जानकारी मिली।-पंछी राठौर, छात्रा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed