{"_id":"640239ccc3cd3c68f7069964","slug":"complete-the-work-by-march-and-deliver-water-to-every-house-lalitpur-news-jhs240015784-2023-03-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: मार्च तक काम पूरा कर हर घर में पहुंचाएं जल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: मार्च तक काम पूरा कर हर घर में पहुंचाएं जल
विज्ञापन

ललितपुर। नमामि गंगे योजना के तहत निर्माणाधीन चल रही मसौरा-सिंदवाहा पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना कार्य में तेजी लाने और मार्च के अंत तक कार्य को पूर्ण कर हर घर में जल पहुंचाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिए।
हर घर जल नल योजना के तहत जनपद में 15 पाइप पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन चल रही हैं। इनमें कुछ परियोजनाओं को छोड़कर अधिकतर परियोजनाओं का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। शासन ने हाल ही में निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण कर मार्च अंत तक हर घर में जल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
इसको लेकर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने र्कादायी संस्थाओं को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन परियोजनाओं की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी ने निर्माणाधीन चल रही मसौरा-सिंदवाहा पाइप पेयजल योजना का स्थलीय परीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस, निर्माणाधीन टंकी, फिल्टर हाउस के साथ-साथ अन्य जगह पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। एडीएम नमामि गंगे ने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से परियोजना निर्माण के बारे में आवश्यक जानकारी ली और परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कार्य की गति व मजदूर बढ़ाने के निर्देश दिए।
बांध - वाटर ट्रीटमेंट प्लांट - वितरण - लाभांवित गांव - कनेक्शन - जनसंख्या
सजनाम - सिंदवाहा 15एमएलडी - 393.42 किमी. - 47 - 16050 - 94958
हर घर जल नल योजना के तहत निर्माणाधीन मसौरा-सिंदवाहा पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस, निर्माणाधीन टंकी, फिल्टर हाउस के साथसाथ अन्य जगह पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
लवकुश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे
विज्ञापन

Trending Videos
हर घर जल नल योजना के तहत जनपद में 15 पाइप पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन चल रही हैं। इनमें कुछ परियोजनाओं को छोड़कर अधिकतर परियोजनाओं का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। शासन ने हाल ही में निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण कर मार्च अंत तक हर घर में जल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसको लेकर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने र्कादायी संस्थाओं को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन परियोजनाओं की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी ने निर्माणाधीन चल रही मसौरा-सिंदवाहा पाइप पेयजल योजना का स्थलीय परीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस, निर्माणाधीन टंकी, फिल्टर हाउस के साथ-साथ अन्य जगह पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। एडीएम नमामि गंगे ने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से परियोजना निर्माण के बारे में आवश्यक जानकारी ली और परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कार्य की गति व मजदूर बढ़ाने के निर्देश दिए।
बांध - वाटर ट्रीटमेंट प्लांट - वितरण - लाभांवित गांव - कनेक्शन - जनसंख्या
सजनाम - सिंदवाहा 15एमएलडी - 393.42 किमी. - 47 - 16050 - 94958
हर घर जल नल योजना के तहत निर्माणाधीन मसौरा-सिंदवाहा पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस, निर्माणाधीन टंकी, फिल्टर हाउस के साथसाथ अन्य जगह पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
लवकुश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे