{"_id":"68585399ab0548497f016805","slug":"doctors-and-workers-are-doing-their-duty-without-apron-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-137663-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: बिना एप्रिन डॉक्टर और कर्मी कर रहे ड्यूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: बिना एप्रिन डॉक्टर और कर्मी कर रहे ड्यूटी
विज्ञापन

विज्ञापन
ललितपुर। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक व कर्मचारी इमरजेंसी से ओपीडी व वार्ड तक बिना एप्रिन के कार्य कर रहे हैं। इससे मरीजों को दलाल व स्वास्थ्य कर्मी में फर्क करने में मुश्किल हो रहा है।
शासन ने चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए ड्रेस निर्धारित किया है। चिकित्सक, फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए सफेद एप्रिन है। अन्य कर्मियों के लिए कंपनी निर्धारित करती है। लेकिन, मेडिकल कॉलेज में अधिकांश चिकित्सक व कर्मचारी ड्रेस नहीं पहन रहे हैं।
-- -
इमरजेंसी में निजी एंबुलेंस चालकों का लगता डेरा : शाम होते ही मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के आसपास निजी एंबुलेंस चालक व अन्य लोग मंडराने लगते हैं, जो मरीजों को अच्छे उपचार का झांसा देकर गुमराह करते हैं। कई भोले-भाले मरीज इनके झांसे में आकर फंस जाते हैं। बीते माह हुई प्रसूता की मौत के मामले में कुछ दलालों पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कुछ दिन तो दलालों पर अंकुश लगा, लेकिन अब हालत जस के तस हैं।
-- -
सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ड्रेस पहनना अनिवार्य है। कुछ स्थानों पर न पहनने की जानकारी हुई है। जल्द ही ड्रेस पहनने के लिए कहा जाएगा।
- डॉ. विशाल जैन, मीडिया प्रभारी, मेडिकल कॉलेज

Trending Videos
शासन ने चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए ड्रेस निर्धारित किया है। चिकित्सक, फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए सफेद एप्रिन है। अन्य कर्मियों के लिए कंपनी निर्धारित करती है। लेकिन, मेडिकल कॉलेज में अधिकांश चिकित्सक व कर्मचारी ड्रेस नहीं पहन रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इमरजेंसी में निजी एंबुलेंस चालकों का लगता डेरा : शाम होते ही मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के आसपास निजी एंबुलेंस चालक व अन्य लोग मंडराने लगते हैं, जो मरीजों को अच्छे उपचार का झांसा देकर गुमराह करते हैं। कई भोले-भाले मरीज इनके झांसे में आकर फंस जाते हैं। बीते माह हुई प्रसूता की मौत के मामले में कुछ दलालों पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कुछ दिन तो दलालों पर अंकुश लगा, लेकिन अब हालत जस के तस हैं।
सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ड्रेस पहनना अनिवार्य है। कुछ स्थानों पर न पहनने की जानकारी हुई है। जल्द ही ड्रेस पहनने के लिए कहा जाएगा।
- डॉ. विशाल जैन, मीडिया प्रभारी, मेडिकल कॉलेज