तालबेहट। सरकारी हैंडपंपों को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने के जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद जिम्मेेदार पूरी तरह से बेपरवाह नजर आ रहे हैं। जिसके चलते डेढ़ वर्ष बाद नगर के नए जैन मंदिर के समीप सरकारी हैंडपंप में लगी मोटर को नहीं निकाला जा सका। मिनी औद्योगिक संस्थान में लगे सरकारी हैंडपंप में भी दबंग अपनी मोटर लगाकर मनमानी कर रहे हैं।
नगर के नए जैन मंदिर के समीप गली में एक युवक ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले एक सरकारी हैंडपंप पर अपनी निजी मोटर लगा रखी है। जिससे मोहल्ले के लोगों को जल संस्थान द्वारा पानी की आपूर्ति न होने पर परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत पत्र दिए, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बात को लेकर आए दिन विवाद होते हैं।
वहीं मिनी औद्योगिक संस्थान में कुछ दिनों पहले एक सरकारी हैंडपंप वहां काम करने वाले मजदूरों की प्यास बुझाने के लिए लगाया गया है। लेकिन इसमें एक दबंग ने अपनी निजी मोटर डाल रखी है। जिससे लोगों को भारी असुविधा उठानी पड़ रही है। जल संस्थान के अवर अभियंता अभिलाष कुमार ने बताया कि नए जैन मंदिर के समीप से मोटर हटाने के लिए कह दिया गया था लेकिन अभी तक हटी या नहीं, इस बारे में जानकारी करेंगे। सरकारी हैंडपंपों में लगी मोटर अवश्य हटाई जाएगी।

कैप्सन - नगर में सरकारी हैंड पंप में लगी अवैध मोटर- फोटो : TALDEHATE