{"_id":"690c349a0e46d7960306a77c","slug":"lalitpur-body-of-missing-student-found-in-govind-sagar-dam-after-10-hours-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"ललितपुर: दस घंटे बाद मिला गोविंद सागर बांध से लापता छात्र का शव, पिता स्वास्थ्य विभाग बांदा में हैं तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ललितपुर: दस घंटे बाद मिला गोविंद सागर बांध से लापता छात्र का शव, पिता स्वास्थ्य विभाग बांदा में हैं तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:09 AM IST
सार
मृतक अविनाश के दोस्त ने बताया था कि देर रात को अविनाश ने अपने दोस्तों से वीडियो कॉल पर बात की थी। जिसमें वह असंमजस भरी और हताशा वाली बातें कर रहा था। इसके बाद जब पुन: फोन किया तो वह रिसीव नहीं हुआ और इसके बाद वह स्विच ऑफ हो गया था।
विज्ञापन
मृतक अविनाश, फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
स्वास्थ्य विभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक के बीफार्मा कर रहे पुत्र अविनाश (22) का शव बुधवार की दोपहर को गोविंद सागर बांध से बरामद हुआ। गोताखोरों ने करीब दस घंटे तक खोजबीन की थी। बांध के गेट के पास स्कूटी और पानी में चप्पल उतराते मिलने के साथ चश्मा चहारदीवारी पर रखा मिलने से बांध में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता
शहर के इलाइट चौराहा निवासी अविनाश शांडिल्य (22) पुत्र अनुराग शांडिल्य मंगलवार रात को रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था और उसकी एक्टिवा लेड़ियापुरा की और गोविंद सागर बांध के मुख्य गेट पर खड़ी मिली। जबकि चप्पल बांध के पानी में उतरा रही थी। चश्मा चहारदीवारी पर रखा था। अविनाश के बांध में छलांग लगाने की आशंका पर बुधवार की सुबह पुलिस ने खोजबीन शुरू की। अग्निशमन विभाग और राजघाट से बुलाए गए गोताखोर पानी उतरे और खोजबीन करने लगे। वहीं नाव की मदद भी ली गई। रात से चलाए गए खोजबीन अभियान में दोपहर करीब एक बजे पानी के अंदर से अविनाश का शव बरामद किया। शव बरामद होने के बाद मौके पर ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात करीब दो बजे अविनाश बांदा से लौटे अपने पिता को रेलवे स्टेशन से लेकर घर आया था और अपने कमरे में चला गया था। रात करीब तीन बजे अविनाश का एक दोस्त घर आया और उसने अविनाश के बारे में पूछा।
पिता स्वास्थ्य विभाग बांदा में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात
घरवालों ने जब कमरे में देखा तो अविनाश नहीं था और न ही उसकी स्कूटी थी। इसके बाद तलाश करते हुए गोविंद सागर बांध पहुंचे तो यहां लेडि़यापुरा की ओर के से गोविंद सागर बांध को जाने वाले मार्ग के मुख्य गेट जोकि बंद था के बाहर उसकी स्कूटी मिली थी, यहां इंटेकवैल के नीचे उसकी चप्पल पानी में उतरा रही थी और चहारदीवारी पर उसका चश्मा रखा था। इसकी सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद बांध में उसकी खोजबीन शुरू की गई थी। मृतक के पिता स्वास्थ्य विभाग बांदा में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
मोबाइल फोन से खुलेगा मौत का राज
मृतक अविनाश के दोस्त ने बताया था कि देर रात को अविनाश ने अपने दोस्तों से वीडियो कॉल पर बात की थी। जिसमें वह असंमजस भरी और हताशा वाली बातें कर रहा था। इसके बाद जब पुन: फोन किया तो वह रिसीव नहीं हुआ और इसके बाद वह स्विच ऑफ हो गया था। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका होने पर घर गया था। जहां अविनाश नहीं मिला था। परिजन मौत का कारण अज्ञात बता रहे है। वहीं मृतक के मोबाइल फोन की जांच पड़ताल होने के बाद अविनाश की मौत के राज से पर्दा हटेगा।
Trending Videos
रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता
शहर के इलाइट चौराहा निवासी अविनाश शांडिल्य (22) पुत्र अनुराग शांडिल्य मंगलवार रात को रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था और उसकी एक्टिवा लेड़ियापुरा की और गोविंद सागर बांध के मुख्य गेट पर खड़ी मिली। जबकि चप्पल बांध के पानी में उतरा रही थी। चश्मा चहारदीवारी पर रखा था। अविनाश के बांध में छलांग लगाने की आशंका पर बुधवार की सुबह पुलिस ने खोजबीन शुरू की। अग्निशमन विभाग और राजघाट से बुलाए गए गोताखोर पानी उतरे और खोजबीन करने लगे। वहीं नाव की मदद भी ली गई। रात से चलाए गए खोजबीन अभियान में दोपहर करीब एक बजे पानी के अंदर से अविनाश का शव बरामद किया। शव बरामद होने के बाद मौके पर ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात करीब दो बजे अविनाश बांदा से लौटे अपने पिता को रेलवे स्टेशन से लेकर घर आया था और अपने कमरे में चला गया था। रात करीब तीन बजे अविनाश का एक दोस्त घर आया और उसने अविनाश के बारे में पूछा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता स्वास्थ्य विभाग बांदा में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात
घरवालों ने जब कमरे में देखा तो अविनाश नहीं था और न ही उसकी स्कूटी थी। इसके बाद तलाश करते हुए गोविंद सागर बांध पहुंचे तो यहां लेडि़यापुरा की ओर के से गोविंद सागर बांध को जाने वाले मार्ग के मुख्य गेट जोकि बंद था के बाहर उसकी स्कूटी मिली थी, यहां इंटेकवैल के नीचे उसकी चप्पल पानी में उतरा रही थी और चहारदीवारी पर उसका चश्मा रखा था। इसकी सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद बांध में उसकी खोजबीन शुरू की गई थी। मृतक के पिता स्वास्थ्य विभाग बांदा में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
मोबाइल फोन से खुलेगा मौत का राज
मृतक अविनाश के दोस्त ने बताया था कि देर रात को अविनाश ने अपने दोस्तों से वीडियो कॉल पर बात की थी। जिसमें वह असंमजस भरी और हताशा वाली बातें कर रहा था। इसके बाद जब पुन: फोन किया तो वह रिसीव नहीं हुआ और इसके बाद वह स्विच ऑफ हो गया था। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका होने पर घर गया था। जहां अविनाश नहीं मिला था। परिजन मौत का कारण अज्ञात बता रहे है। वहीं मृतक के मोबाइल फोन की जांच पड़ताल होने के बाद अविनाश की मौत के राज से पर्दा हटेगा।