सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Two killed in domestic dispute: Son fighting for life, mother poisoned children and then consumed them

घरेलू कलह में दो की मौत: पुत्र लड़ रहा जिंदगी की जंग, बच्चों को जहर देकर मां ने कर लिया था सेवन

संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर Published by: दीपक महाजन Updated Thu, 06 Nov 2025 01:09 PM IST
सार

27 वर्षीय राजाबेटी ने पति से विवाद के बाद 2 नवंबर को अपने दो बच्चों पुत्र सूर्यांस (8) और पुत्री रियांसी (4) को विषाक्त पदार्थ देकर स्वंय भी सेवन कर लिया था। तीनों को मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया गया था। 

विज्ञापन
Two killed in domestic dispute: Son fighting for life, mother poisoned children and then consumed them
मेडिकल कॉलेज, झांसी - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

घरेलू कलह में मां-बेटी की मौत हो गई है। बेटा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। तीन दिन पहले मां ने बच्चों को जहर देकर स्वंय भी सेवन कर लिया था। अस्पताल में तीनों का उपचार चल रहा था।

Trending Videos

नम आंखों के बीच मां-बेटी का अंतिम संस्कार किया गया।

थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम बारौद निवासी राजाबेटी (27) पत्नी हरिसिंह ने सोमवार को घरेलू कलह व पति से विवाद के बाद 2 नवंबर को अपने दो बच्चों पुत्र सूर्यांस (8) और पुत्री रियांसी (4) को चूहामार दवा खिलाने के बाद स्वयं खा ली था। तीनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज से झांसी रेफर कर दिया था। यहां झांसी ले जाते समय रियांसी की रास्ते में मौत हो गई थी। जबकि मां राजाबेटी ने मेडिकल कॉलेज झांसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मां-बेटी की मौत हो जाने के बाद घर और गांव में मातम छा गया था। मंगलवार की शाम को राजबेटी के शव का झांसी में पोस्टमार्टम होने के बाद और रियांसी के शव का पोस्टमार्टम ललितपुर में होने के बाद दोनों शव बारौद पहुंचे। मां-बेटी के शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया था। जबकि गांव में मातम छा गया गया था। रात को दोनों मां-बेटी के शव का अंतिम संस्कार नम आंखों के बीच किया गया। वहीं विषाक्त पदार्थ के सेवन से गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती पुत्र सूर्यांश की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और वह जिदंगी की जंग लड़ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन


इस घटना को लेकर गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है और मामूली से विवाद में एक परिवार के बिखर जाने की बात कह रहे हैं। सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed