{"_id":"690c806b26b8b5deec0a0f35","slug":"lalitpur-jail-extortion-inmate-found-with-mobile-phone-during-investigation-jailer-files-case-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"ललितपुर जेल से रंगदारी और धमकी: प्रशासन में हड़कंप...जांच में बंदी के पास मिला मोबाइल, जेलर ने लिखाया मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ललितपुर जेल से रंगदारी और धमकी: प्रशासन में हड़कंप...जांच में बंदी के पास मिला मोबाइल, जेलर ने लिखाया मुकदमा
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 06 Nov 2025 04:33 PM IST
सार
हत्या के मामले में ललितपुर जेल में बंद ज्ञानेंद्र ढाका पर फोन से प्रबंधक कृष्णपाल राणा से बीस लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है। जेल में जांच के दौरान बंदी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
विज्ञापन
ललितपुर जेल पहुंचे डीएम और एसपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हत्या के मामले में ललितपुर जेल में बंद ज्ञानेंद्र ढाका पर फोन से जिला बागपत अंतर्गत धड़ल गांव के सीबीएसएम संचालक कृष्णपाल राणा से बीस लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू हत्याकांड के वादी नवीन ढाका को भी हत्या करने की धमकी दी। इसकी जानकारी लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम सत्यप्रकाश और एसपी मोहम्मद मुश्ताक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब ढाई से तीन घंटे तक जांच की गई। इस दौरान एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
चार माह पहले बागपत से लाया गया ललितपुर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जेल की चेकिंग के दौरान एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इसके साथ एक चम्मच और अन्य सामग्री भी मिली है। पुलिस यह जांच कर रही है कि मोबाइल और सिम जेल तक किसने पहुंचाई। वहीं, जेलर की तहरीर पर कोतवाली सदर पुलिस ने बंदी ज्ञानेंद्र ढाका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बंदी ज्ञानेंद्र ढ़ाका को प्रशासनिक आधार पर चार माह पूर्व बागपत से जिला कारागार में लाया गया था और उसे बैरक में दो रखा गया गया था। ज्ञानेंद्र ढाका बागपत अंतर्गत ढिकौली गांव के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में जेल में बंद है।
दो मिनट तीन सेकेंड हुई बातचीत, बोला- कहीं चले जाओ नहीं छोडूंगा
भड़ल गांव के सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कृष्णपाल राणा ने बताया कि मंगलवार रात उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ज्ञानेंद्र ढाका बताया और हर महीने बीस लाख रुपये रंगदारी मांगी और रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। दो मिनट तीन सेकेंड की बातचीत में ज्ञानेंद्र और कृष्णपाल राणा के बीच बहस भी हुई। इसके बाद कृष्णपाल राणा को बेटे की हत्या करने की धमकी देकर रुपये वसूलने की धमकी दी। उनके पास बैठे भाकियू अराजनैतिक के मंडल सचिव नरेशपाल पंवार ने अपने मोबाइल से उसी नंबर पर फोन कर बातचीत की तो उसने बिजरौल की जमीन दिलवाने पर रुपये नहीं मिलने का उलाहना दिया। साथ ही यह भी धमकी दी कि किसी भी अधिकारी के यहां चले जाओ, कृष्णपाल को नहीं छोडूंगा। इस मामले में बागपत के चांदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मामले की जानकारी देते ललितपुर एसपी मोहम्मद मुश्ताक...
Trending Videos
चार माह पहले बागपत से लाया गया ललितपुर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जेल की चेकिंग के दौरान एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इसके साथ एक चम्मच और अन्य सामग्री भी मिली है। पुलिस यह जांच कर रही है कि मोबाइल और सिम जेल तक किसने पहुंचाई। वहीं, जेलर की तहरीर पर कोतवाली सदर पुलिस ने बंदी ज्ञानेंद्र ढाका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बंदी ज्ञानेंद्र ढ़ाका को प्रशासनिक आधार पर चार माह पूर्व बागपत से जिला कारागार में लाया गया था और उसे बैरक में दो रखा गया गया था। ज्ञानेंद्र ढाका बागपत अंतर्गत ढिकौली गांव के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में जेल में बंद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो मिनट तीन सेकेंड हुई बातचीत, बोला- कहीं चले जाओ नहीं छोडूंगा
भड़ल गांव के सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कृष्णपाल राणा ने बताया कि मंगलवार रात उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ज्ञानेंद्र ढाका बताया और हर महीने बीस लाख रुपये रंगदारी मांगी और रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। दो मिनट तीन सेकेंड की बातचीत में ज्ञानेंद्र और कृष्णपाल राणा के बीच बहस भी हुई। इसके बाद कृष्णपाल राणा को बेटे की हत्या करने की धमकी देकर रुपये वसूलने की धमकी दी। उनके पास बैठे भाकियू अराजनैतिक के मंडल सचिव नरेशपाल पंवार ने अपने मोबाइल से उसी नंबर पर फोन कर बातचीत की तो उसने बिजरौल की जमीन दिलवाने पर रुपये नहीं मिलने का उलाहना दिया। साथ ही यह भी धमकी दी कि किसी भी अधिकारी के यहां चले जाओ, कृष्णपाल को नहीं छोडूंगा। इस मामले में बागपत के चांदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मामले की जानकारी देते ललितपुर एसपी मोहम्मद मुश्ताक...