{"_id":"686ad3f97e2298020608890f","slug":"liver-and-kidney-tests-will-start-soon-in-chc-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-138557-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: सीएचसी में जल्द शुरू होगी लिवर, किडनी की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: सीएचसी में जल्द शुरू होगी लिवर, किडनी की जांच
विज्ञापन

ललितपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब बायोकेमेस्ट्री जांच की सुविधा मिलेगी। पैथोलाॅजी लैब बनकर तैयार हैं, बॉयोकेमिस्ट्री मशीन स्थापित करने की तैयारी चल रही है। जल्द ही लिवर, किडनी, लिपिड प्रोफाइल समेत 17 प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी।
छह सीएचसी पर प्रतिदिन लगभग एक हजार मरीज पहुंच रहे हैं। लगभग 40 फीसदी मरीजों को जांच की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन किडनी व लीवर की जांच न होने से मरीजों को समस्या हो रही है। जांच के लिए मरीजों को जिला मुख्यालय या महानगरों की ओर जाना पड़ रहा है। आर्थिक तंगी के चलते कई मरीज जांच नहीं करा पाते।
लेकिन, अब सीएचसी पर ही किडनी, लिवर व लिपिड प्रोफाइल समेत 17 प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी। विभाग ने एक निजी कंपनी से अनुबंध किया है, जो सीएचसी पर मरीजों की जांच करेगी। अनुबंधित कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कक्ष पहले ही बनकर तैयार है। मशीन स्थापित होने के साथ ही मरीजों की जांच शुरू होगी।
-- -
छह सीएचसी पर बॉयोकेमिस्ट्री की सभी प्रकार की जांच होगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं। - डॉ. इम्तियाज अहमद, सीएमओ।
विज्ञापन

Trending Videos
छह सीएचसी पर प्रतिदिन लगभग एक हजार मरीज पहुंच रहे हैं। लगभग 40 फीसदी मरीजों को जांच की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन किडनी व लीवर की जांच न होने से मरीजों को समस्या हो रही है। जांच के लिए मरीजों को जिला मुख्यालय या महानगरों की ओर जाना पड़ रहा है। आर्थिक तंगी के चलते कई मरीज जांच नहीं करा पाते।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन, अब सीएचसी पर ही किडनी, लिवर व लिपिड प्रोफाइल समेत 17 प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी। विभाग ने एक निजी कंपनी से अनुबंध किया है, जो सीएचसी पर मरीजों की जांच करेगी। अनुबंधित कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कक्ष पहले ही बनकर तैयार है। मशीन स्थापित होने के साथ ही मरीजों की जांच शुरू होगी।
छह सीएचसी पर बॉयोकेमिस्ट्री की सभी प्रकार की जांच होगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं। - डॉ. इम्तियाज अहमद, सीएमओ।