{"_id":"686ad3bebea37bcd6b0c5a6d","slug":"married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-body-found-hanging-from-a-noose-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-138590-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, फंदे से लटका मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, फंदे से लटका मिला शव
विज्ञापन

ललितपुर/सौजना। संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला। मायके पक्ष ने ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
थाना सौजना अंतर्गत ग्राम नवागढ़ निवासी हरकुंवर (20) का शव रविवार सुबह घर के अंदर दुपट्टे से लटका मिला। मृतका के भाई पप्पू निवासी ग्राम गोराकलां ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी एक वर्ष पूर्व की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे थे। इसके लिए उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे।
रविवार को पति विनोद, सास जशोदा और ससुर दयालु ने उसकी बहन हरकुंवर से मारपीट की और हत्या कर शव फंदे से लटका दिया।
थानाध्यक्ष सौजना पारुल चंदेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा। भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
विज्ञापन

Trending Videos
थाना सौजना अंतर्गत ग्राम नवागढ़ निवासी हरकुंवर (20) का शव रविवार सुबह घर के अंदर दुपट्टे से लटका मिला। मृतका के भाई पप्पू निवासी ग्राम गोराकलां ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी एक वर्ष पूर्व की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे थे। इसके लिए उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को पति विनोद, सास जशोदा और ससुर दयालु ने उसकी बहन हरकुंवर से मारपीट की और हत्या कर शव फंदे से लटका दिया।
थानाध्यक्ष सौजना पारुल चंदेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा। भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद