{"_id":"692f339eff35c231bc0ddf74","slug":"more-than-four-and-a-half-thousand-farmers-have-taken-temporary-tube-well-connections-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147163-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: साढ़े चार हजार से अधिक किसानों ने लिए अस्थायी नलकूप कनेक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: साढ़े चार हजार से अधिक किसानों ने लिए अस्थायी नलकूप कनेक्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
- बिजली विभाग को मिला 2.43 करोड़ का राजस्व
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। रबी फसल की सिंचाई के लिए इस बार साढ़े चार हजार से अधिक किसानों ने कनेक्शन लिए हैं, जिसके माध्यम से वह सिंचाई कर रहे हैं। इनमें खंडीय कार्यालय प्रथम द्वारा किसानों को सबसे अधिक 2,699 कनेक्शन जारी किए हैं। जबकि खंडीय कार्यालय द्वितीय के अंतर्गत अबतक कुल 1806 किसानों को कनेक्शन जारी किए गए हैं।
बिजली विभाग द्वारा एक नवंबर से चार महीने के लिए अस्थायी कनेक्शनों योजना शुरू की थी, जो 28 फरवरी तक जारी रहेगी। इसके लिए विभाग द्वारा दो एचपी, तीन एचपी, पांच एचपी और 7.5 एचपी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस योजना में दो एचपी के कनेक्शन के लिए 4700 रुपये, तीन एचपी के लिए 6850 रुपये, पांच एचपी के लिए 11,350 रुपये और 7.5 एचपी का कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को 17,800 रुपये जमा करने हैं। इस योजना में जिन किसानों के पास ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं हैं, लेकिन आसपास सिंचाई के श्रोत हैं, वे किसान यह अस्थायी कनेक्शन लेकर रबी की फसलों की सिंचाई कर रहे हैं।
-- --
किसानों को रबी की फसलों की सिंचाई के लिए एक नवंबर से 28 फरवरी तक अस्थायी विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके तहत अब तक दोनों खंडों के अंतर्गत कुल 4505 अस्थायी बिजली कनेक्शन जारी किए गए हैं। इससे विभाग को इन कनेक्शनों से 2.43 करोड़ का राजस्व भी प्राप्त हुआ है। -वीरभद्र सत्यार्थी, अधीक्षणस अभियंता विद्युत।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। रबी फसल की सिंचाई के लिए इस बार साढ़े चार हजार से अधिक किसानों ने कनेक्शन लिए हैं, जिसके माध्यम से वह सिंचाई कर रहे हैं। इनमें खंडीय कार्यालय प्रथम द्वारा किसानों को सबसे अधिक 2,699 कनेक्शन जारी किए हैं। जबकि खंडीय कार्यालय द्वितीय के अंतर्गत अबतक कुल 1806 किसानों को कनेक्शन जारी किए गए हैं।
बिजली विभाग द्वारा एक नवंबर से चार महीने के लिए अस्थायी कनेक्शनों योजना शुरू की थी, जो 28 फरवरी तक जारी रहेगी। इसके लिए विभाग द्वारा दो एचपी, तीन एचपी, पांच एचपी और 7.5 एचपी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस योजना में दो एचपी के कनेक्शन के लिए 4700 रुपये, तीन एचपी के लिए 6850 रुपये, पांच एचपी के लिए 11,350 रुपये और 7.5 एचपी का कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को 17,800 रुपये जमा करने हैं। इस योजना में जिन किसानों के पास ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं हैं, लेकिन आसपास सिंचाई के श्रोत हैं, वे किसान यह अस्थायी कनेक्शन लेकर रबी की फसलों की सिंचाई कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों को रबी की फसलों की सिंचाई के लिए एक नवंबर से 28 फरवरी तक अस्थायी विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके तहत अब तक दोनों खंडों के अंतर्गत कुल 4505 अस्थायी बिजली कनेक्शन जारी किए गए हैं। इससे विभाग को इन कनेक्शनों से 2.43 करोड़ का राजस्व भी प्राप्त हुआ है। -वीरभद्र सत्यार्थी, अधीक्षणस अभियंता विद्युत।